डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
31 दिसंबर और एक जनवरी को मौसम साफ रहने और धूप निकलने से आमजन ने राहत की सांस ली। लेकिन दो जनवरी को मौसम करवट बदल गया। बुधवार को सूरज में नरमी होने और बादल होने से पारा लुढक गया। देर शाम आसमान में घने बादल घिरने और मौसम विभाग द्वारा 3 व 4 जनवरी को बारिश-ओलवृष्टि की आशंका व्यक्त करने पर डीएम उमेश मिश्र के आदेश पर अमरोहा जिले में कक्षा 8 तक का अवकाश किया गया।
सावधानः मौसम फिर करवट लेने की तैयारी में
मौसम एक बार फिर करवट लेने की तैयारी में है। मध्य पाकिस्तान और आसपास बने पश्चिमी विक्षोभ और हरियाणा व उत्तर पूर्व राजस्थान पर बने चक्रवातीय दबाव के चलते अगले दो दिनों के दरम्यान उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट
मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि दो व तीन जनवरी को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के बाद तापमान में फिर गिरावट आएगी और सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग ने इस बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के लिए रेड अलर्ट का नोटिस भी जारी किया है। तीन जनवरी को भी प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। चार जनवरी को प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
31 दिसंबर को उरई में पारा 2.7 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार 31 दिसम्बर की रात प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान उरई रहा जहां पारा सामान्य से 4 डिग्री कम यानि 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा मेरठ में सामान्य से 4 डिग्री कम यानि 2.8, इटावा में 2.8 डिग्री सेल्सियस रात का तापमान दर्ज किया गया। बरेली और कानपुर में रात का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। बहराइच में मंगलवार की रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री कम यानि 4.4 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।
बुधवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह चटख धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। मगर यह राहत कुछ ही घंटों की मेहमान साबित हुई, दोपहर होते-होते बादलों का डेरा पड़ गया और धूप गायब हो गई। बुधवार को झांसी में दिन का तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 13 डिग्री कम था। कुछ ऐसा ही हाल अमरोहा में भी रहा।