डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज के प्राचार्य डाॅ. वीबी बरतरिया ने कहा कि तरक्की के लिए अनुशासन जरूरी है।
कालेज के कैलसा परिसर में रोवर्स/रेंजर्स के पांच दिवसीय शिविर का शुभांरभ करते हुए प्राचार्य ने अनुशासन के महत्व पर रोशनी डाली। कालेज के मुख्य अनुशासक डाॅ. वीर वीरेंद्र सिंह और अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ. मनन कौशल ने शिविर की सफलता की कामना की।
शिविर की गतिविधियों के तहत सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद झंडा गीत व प्रार्थना की गई। मार्च पास्ट, गांठे बंधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। रेंजर्स प्रभारी डाॅ. बीना शर्मा व रोबर प्रभारी डाॅ. नवनीत विश्नोई ने सभी का आभार
तरक्की को अनुशासन जरूरीः वीबी बरतरिया
