डाॅं. दीपक अग्रवाल
हसनपुर। (सन शाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर द्वारा प्रदेश भर में वकीलों पर हो रहे हमलों और हत्या के विरोध में समस्त न्यायालयों का पूर्ण बहिष्कार किया गया। साथ ही विरोध में प्रदर्शन किया गया।
मुजाहिद चैधरी की वकीलों की सुरक्षा की मांग
बार के अध्यक्ष मुजाहिद चैधरी ने अधिवक्ताओं पर हो रहे निरंतर हमलों तथा बढ़ते हत्याओं के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु तथा उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को पूरा करने हेतु बार काउंसिल की मांगों को शीघ्र स्वीकार किए जाने की मांग की । उन्होंने अधिवक्ताओं को स्नातक, स्थानीय निकाय,शिक्षक विधायक की तर्ज पर विधान परिषद में अधिवक्ताओं को भी समुचित प्रतिनिधित्व दिए जाने हेतु विधिक व्यवस्था करने की मांग की है ।
न्यायिक कार्य विरत रहे अधिवक्ता
महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि आज किसी भी न्यायालय में अधिवक्ताओं द्वारा कोई न्यायिक कार्य नहीं किया गया तथा अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर गंगासरन खड़गवंशी,महावीर सिंह चैहान,महिपाल सिंह,वीर सिंह, विनोद सक्सेना,दिनेश गुप्ता,शिव चरन सिंह,नासिर अली,विजेंद्र सिंह,राजीव शर्मा,संजय सिंह, मंगल सेन शर्मा,रमेश चंद,नुसरत अली,अरुण गुप्ता,इमरान आलम, राजेश गुर्जर,परवेज अहमद,धीरेंद्र सिंह,राजीव शर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे ।