डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
अमरोहा में शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षाविद् सैयद तौसीफ हसन नकवी को बाल्सब्रिज विश्वविद्यालय डोमिनिका ने उनके शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षाशास्त्र में पीचएडी की मानद उपाधि से नवाजा है। उन्हें यह सम्मान मिलने पर बधाई देने वालो का तांता लगा है।
पूरा परिवार शिक्षा विभाग से जुड़ा
तौसीफ हसन का पूरा परिवार शिक्षा से जुड़ा है। उनका जन्म 27 मार्च 1954 को हुआ। उनके वालिद स्व. सैयद गयूर हसन नकवी अमरोहा नगर पालिका में नगर शिक्षा अधिकारी के पद पर सेवारत थे। उन्होंने प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय दरबारे कला व जूनियर हाईस्कूल की शिक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय चैक से हासिल की। हाईस्कूल एकेके इंटर कालेज से और इंटर राजकीय इंटर कालेज से किया। उसके बाद बीएससी, एमएससी और बीएड हिंदू कालेज मुरादाबाद से किया।
प्रवक्ता के रूप में कैरियर का शुभारंभ
उन्होंने 1979 में अपने कैरियर का शुभांरभ एकेके इंटर कालेज में प्रवक्ता के पद से किया और 2014 में सेवानिवृत्ति ले ली। उनके दो बड़े भाई पहले सैयद तस्ववुर जमाल नकवी नगर पालिका से सेवानिवृत्त हैं दूसरे भाई तौकीर हसन नकवी बेसिक शिक्षा परिषद से सेवानिवृत्त हैं। तीसरे छोटे भाई सैयद तनवीर हसन नकवी भी बेसिक शिक्षा परिषद से सेवानिवृत्त हैं। तनवीर हसन लंबे समय तक बीआरसी रहे हैं।
तौसीफ हसन के बड़े बेटे डाॅ. सैयद अशहर तौसीफ राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय में प्रवक्ता हैं। दूसरे बेटे सैयद अजक तौसीफ एमफार्म कर रहे हैं।
एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना
तौसीफ हसन ने बताया कि उन्होंने अमरोहा में एमक्यूएम इंटर कालेज, राशिदा बेगम हायर सेेकेंडरी स्कूल, एसएमएस डिग्री कालेज, एसके पब्लिक इंटर कालेज मखदूमपुर, डाॅ. अहसान हायर सेकेंडरी स्कूल, एमक्यूएम गल्र्स इंटर कालेज, वाईएमएस नासिर मिर्जा नर्सिंग स्कूल, मैस्को पब्लिक स्कूल, मैस्को फार्मेसी इंस्टीट्यूट आदि शिक्षण संस्थाओें की स्थापना की। इसके अलावा शहर की शिक्षण संस्थाओं की स्थापना में सहयोग भी किया है। वह मैस्को पब्लिक स्कूल में प्रबंधक और राशिदा बेगम डिग्री कालेज व मैस्को फार्मेसी इंस्टीट्यूट में निदेशक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
200 बैडेड अस्पताल प्लानिंग में शामिल
उन्होंने बताया कि भविष्य की उनकी प्लानिंग में धनौरा रोड पर ही 200 बैड का अस्पताल का निर्माण शामिल है। इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। इस अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स शुरू किया जाएगा। उसके बाद एमबीबीएस की प्लानिंग की जाएगी। फिर बोले कि अगर ऊपर वाले ने और समय दिया तो विश्वविद्यालय का निर्माण भी कराने का प्रयास किया जाएगा।
सैयद तौसीफ हसन नकवी संपर्क सूत्रः 9897629400