डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
शिक्षक जितेंद्र यादव की पत्नी संजय कुमारी उर्फ मंजू यादव समाज को कुपोषण मुक्त बनाने में जुटी हुई हैं। वह आमजन को कुपोषण से मुक्त रहने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सचेत करती हैं। बच्चों में बढ़ते कुपोषण के प्रति भी जनजागरण कर रही हैं। वह रोगांे से मुक्ति डीएक्सएन का नारा है कि पंच लाईन पर काम कर रही हैं।
अमरोहा मंे जोया रोड स्थित अमरोहा ग्रीन कालोनी निवासी मंजू यादव डीएक्सएन की जिला वितरक हैं। उन्होंने बताया कि
आज भारत में बहुत सारी यूनिवर्सिटी जैसे पन्त नगर यूनिवर्सिटी और हिमाचल में सोलन रिसर्च सेंटर भी मशरूम पर रिचर्स कर रही हैं लेकिन डी एक्स एन कम्पनी ने रेड मशरूम से पहले ही बहुत सी चाय , कॉफी और कैप्सूल बना दिये हैं जिसका भारत में वर्ष 2000 से लोग प्रयोग करके स्वस्थ हो रहे हैं ।
चाय भी बी.पी. व अन्य रोगों में लाभकारी
मयंक कुमार और अश्वनी सक्सेना ने बताया कि वह दो साल से डीएक्सएन की चाय का सेवन कर रहे हैं। इससे उनका बीपी सामान्य हो गया और अन्य बीमारियों में भी लाभ हुआ।
डीएक्सएन गैनोडर्मा कैप्सूल संजीवनी बूटी
मंजू यादव ने बतया कि डीएक्सएन कम्पनी के गैनोडर्मा कैप्सूल संजीवनी बूटी का काम करते हैं जिसे खाने के बाद लोग बेहतर स्वास्थ्य ले रहे हैं और बुढ़ापा देर से आने की बात बता रहे हैैं। उन्होंने बताया कि आज हमारे खाने की थाली में भी पोषण नहीं है वह सारे विटामिन्स व पोषण देकर कुपोषण दूर कर स्वस्थ रखता है और रोगों को नहीं आने देता इसलिए मानव जाति पर स्पाईरूलीना एक वरदान है।
नेचुरल पेनकिलर नोनी जूस
पेनकिलर के दुष्परिणाम किसी से छिपे नहीं हैं। लेकिन डीएक्सएन के नेचुरल पेनकिलर नोनी जूस का कोई दुष्परिणाम नहीं है।
कम्पनी दावा करती है कि उसके पास बिना शुगर और बिना फ्लोराइड वाला टूथपेस्ट गैनोझी टूथपेस्ट है जो ओरल पोब्लमस को दूर करता है और साथ ही कई अन्य उपयोग में लाया जाता है ।
अर्थात गैनोडर्मा शरीर के नाखून से लेकर सर के बाल तक काम करता है और स्वास्थ्य व सौंदर्य प्रदान करता है यौवन शक्ति बढ़ाता है। डी एक्स एन कम्पनी इस समय 190 देशों में व्यापार कर रही है।