डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के होनहार शिक्षक मौ. मुगीस खान ने प्रथम प्रयास में ही राजनीति विज्ञान विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास की है। इसके अलावा उनका चयन राजकीय इंटर कालेज में अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापक के पद पर भी हो गया है। खास बात यह है कि अपने खानदान में सरकारी नौकरी पाने वाले वह पहले शख्स है। इससे उनके परिवार में खुशी की लहर है।
2019 में ही एमए किया और नेट भी
अमरोहा की तहसील हसनपुर के लाल बाग हजीरा निवासी मुगीस ने हाई स्कूल एवं इंटर अब्दुल्ला इंटर कॉलेज हसनपुर से और
स्नातक वसीम तुर्की डिग्री कॉलेज जोया से किया। बीएड मेरठ कॉलेज मेरठ से और चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से व्यक्तिगत छात्र के रूप में 2019 में ही परास्नातक राजनीति विज्ञान से किया। पहले प्रयास मंे ही उन्होंने यूजीसी नेट में सफलता हासिल की है। उनके पिता मौ.राशिद खान खेती करते थे जिनका दो साल पहले देहांत हो गया है।
2015 में मिली प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में नियुक्ति
उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में उनका चयन नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक के कार्यालय में ऑडिटर में रूप में हुआ था परंतु चेन्नई में पोस्टिंग की वजह से ज्वाइन नहीं किया क्योंकि 2011 में टीईटी में अच्छे अंक(131) होने के कारण अपने गृह जनपद में ही चयन हो गया था और 2015 में प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में नियुक्ति मिली 2 वर्ष से अधिक तक सेवा की और उसके बाद अप्रैल 2018 से अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय चकनवाला में कार्यरत हूँ।
एलटी ग्रेड परीक्षा 2018 में चयन
उन्होेंने बताया कि उनका चयन एलटी ग्रेड परीक्षा 2018 में अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापक पद पर भी हुआ है। 9 दिसंबर को लोक सेवा आयोग प्रयागराज में काउंसिलिंग भी हो गयी है। परंतु अभी कॉलेज के आवंटन की प्रतीक्षा है।