डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल के कुछ टीचर लीक से हटकर काम कर रहे हैं। उनके जहन में हर वक्त कुछ न कुछ नया करने की रहती है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षिका श्वेता सक्सेना ने एक कविता पेश की हैं देखिए उसकी बानगीः
26 जनवरी और संविधान
………………………………..
मुबारक हो सबको,
राष्ट्रीय त्यौहार ये अपना।
आज हर दिल में देखो,
राष्ट्र भक्ति का है जज्बा।
26जनवरी 1950 को,
बना संविधान ये अपना।
डॉ भीमराव अम्बेडकर जी,
का पूरा हुआ था सपना।
प्रेम से मिल जुलकर,
सबको है गले लगाना।
ऊंच नीच,अमीर गरीब,
का न हो कोई बहाना।
दुनिया में ऊंचा रखना,
तिरंगा प्यारा अपना।
हर क्षेत्र में भारतवासियों,
ने है रिकॉर्ड बनाया।
मुबारक हो सबको,
राष्ट्रीय त्यौहार ये अपना।
..श्वेता सक्सेना, शिक्षिका
यूपीएस तिगरिया खादर, गजरौला।