डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
25 जनवरी 2020 को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर के मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो कि शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरी। रैली के समापन पर जेएस हिंदू इंटर कालेज में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ को भी सम्मानित किया गया।
मतदाता दिवस मतलब मतदाता जागरूकता
जीआईसी मिनी स्टेडियम से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। सर्वप्रथम उपस्थित जनसमूह को मतदान की शपथ एसडीएम सदर विवेक कुमार ने दिलाई गई। समापन अवसर पर अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद्र ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है। ऐसे में सभी समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कर लें।
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा कि मतदान किसी भी लोकतंत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण अधिकार है ऐसे में मौका मिलने पर इसे कभी भी गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश पढ़ कर सुनाया।
स्टेडियम से शुरू हुई रैली
रैली को जीआईसी मिनी स्टेडियम से एसडीएम सदर विवेक कुमार और डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। रैली में बड़ी तादाद में स्कूली बच्चे शामिल हुए।
रंगारंग कार्यक्रमों से दिल जीता
समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों पेश किए गए। इसके उपरांत मतदाता जागरूकता के संबंध में पूर्व में आयोजित की गई विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एडीएम गुलाब चंद्र ने पुरस्कृत किया । कृष्णा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शर्मा देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। एडीएम गुलाब चंद्र ने सराहनीय कार्य करने वाले बीएलओ और प्रथम बार मतदाता बने मतदाताओं को पहचान पत्र दिए ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर तहसीलदार शमीम अहमद, जीआईसी प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, जेएस हिन्दू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ.जीपी सिंह, प्रधानाचार्य जमशेद कमाल, पीके त्यागी, धर्म सिंह, राजवीर यादव, मरगूब हुसैन, संयुक्ता चैहान, एस गांधी, एजाज अहमद, संजीव कुमार, लल्लू सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वीके शुक्ला ने किया।
इन्हें भी मिला सम्मान
मतदाता दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान के लिए प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, डॉ जीपी सिंह, पवन कुमार त्यागी, डॉ जमशेद कमाल, आदिल अब्बासी, मरगूब हुसैन, डॉ राजवीर यादव, डॉ वीके शुक्ला, अनिल कुमार, शैलेष पंकज, डॉ नरेश कुमार, डॉ, शिव शंकर यादव, डॉ पीयूष कुमार, डॉ धर्म सिंह, मधुलिका श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।