डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के सहायतार्थ, कथा यजमान मुदित अग्रवाल, रश्मि, पंकज जिन्दल, नरेश सिद्धू, विपिन रस्तोगी, रामकिशोर रस्तोगी द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा में पूज्य डॉ. संजय कृष्ण सलिल महाराज जी एवं श्रोताओं द्वारा आरंभ में नंदोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। संत प्रवर ने बताया कि गिरिराज दर्शन मात्र से ही पापों से मुक्ति मिलती है।
भक्तों ने की गिरिराज जी की मानसिक परिक्रमा की
उन्होंने बताया कि भगवान का अवतार अधर्म का नाश करने के लिए होता है । पूतना मोक्ष, कृष्ण नामकरण व विभिन्न बाल-लीलाओं का वर्णन विस्तार से किया । कई झांकियों के साथ माखन चोरी , गोपी-सखा नृत्य , कालिया मोक्ष इत्यादि कथा का दिव्य श्रवण करवाया। गोवर्धन पूजन एवं विराट छप्पन भोग के दर्शन , भजन के माध्यम से श्रोताओं को गिरिराज जी की मानसिक परिक्रमा करवा कर अनुग्रहित कराया एवं दिव्यांग बच्चों हेतू सेवा देने के लिए निवेदन किया।
नारायण सेवा संस्थान के प्रकल्पांे में सेवाएं दी
कथा का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती शशि जैन, विशाल गोयल, विशाल बत्रा, उमेश शर्मा, विजयशंकर अग्रवाल, उषा चंडोक, शुभम गुप्ता, जुगल अरोड़ा, सुमन, निधि जिंदल, अजय दयाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। नारायण सेवा संस्थान के स्थानीय प्रभारी लालसिंह भाटी जी ने बताया कि इस अवसर पर नगर एवं उपनगर के भक्तों ने कथा पंडाल में पधार कर नारायण सेवा संस्थान में अनेक सेवा प्रकल्पों में दिल खोलकर अपनी सेवाएं दी।