डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा जनपद भर में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होंगी। परीक्षाएं सुचारु एवं निष्पक्ष ग्रुप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की रही है। इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं कि पहली बार ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे में सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रदेश के साथ जिले भर में मंगलवार से चोहत्तर परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो रही हैं। इस वर्ष हाईस्कूल में 15655 लड़के और 12798 लड़कियां जबकि इंटर में 13892 लड़के और 11378 लड़कियां पंजीकृत हैं।
3161 कक्ष निरीक्षकों की तैनाती
परीक्षाओं के सतत निरीक्षण के लिए 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सैक्टर मजिस्ट्रेट और 74 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। छह सचल दल भी गठित किए गए हैं। परीक्षा में 3161 परीक्षा कक्ष नियुक्त किए गए हैं। इनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2273(1585 महिलाएं और 688 पुरूष) और बेसिक शिक्षा विभाग से 888(476 महिलाएं और 412 पुरुष) कक्ष निरीक्षक लगाए गए हैं।
जिला स्तरीय ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल
जिला स्तरीय ऑनलाइन मॉनिटरिंग सेल में सात कंप्यूटर कंप्यूटर लगाए गए हैं और प्रत्येक कंप्यूटर पर एक-एक ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। डीआईओएस कार्यालय में बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रुम बनाया गया। जिसका नंबर 05922-259267 है।
परीक्षा की तैयारी पूर्णः जिविनि रामाज्ञा कुमार
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि जनपद भर में बोर्ड परीक्षाओं के सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने कहा है कि सभी परीक्षार्थी बिना किसी भय के परीक्षाओं में सम्मिलित हों और मेहनत के साथ बेहतर अंक लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
…सचल दल सदस्यों को समझाया
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने 17 फरवरी को सचल दल के सदस्यों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान ऐसा कुछ नहीं करना है, जिससे परीक्षार्थियों असहज महसूस ना करें। इसके साथ ही अनुचित सामग्री पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। बैठक में जीआईसी प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, वित्त एवं लेखाधिकारी अनन्त कुमार आदि शामिल रहे।