डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
विक्टोरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमरोहा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र मुरादाबाद के सौजन्य से आयोजित खगोल की आउटरीच हेंड ऑन एक्टिविटीज कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को पिनहोल कैमरा, सूर्यदर्शी चश्मे,सोलर एक्लिप्स कार्ड,अपना सन डायल बनायें, ध्रुव तारे की आकाश में खोज, वाटर रॉकेट,रॉकेट लांचिंग आदि एक्टिविटी करके बच्चों को सिखायी गयी । बच्चों ने विज्ञान आओ करके सीखें के तहत उक्त एक्टिविटीज को करके सिख ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र मुरादाबाद के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. ऐके सिंह, साइंस एक्टिविस्ट सन्तराम सिंह यादव, विज्ञान विशेषज्ञ राजू सिंह,विशेषज्ञ अद्वैत कृष्ण सिंह,प्रबन्धक संजीव प्रकाश,प्रधानाचार्य एसके सिंह,काविन्द्र यादव,गौरव कुमार व विपिन कुमार आदि रहे ।