डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के सहायतार्थ कथा यजमान मुदित अग्रवाल, रश्मिएवं श्री हरेकृष्ण प्रचार समिति द्वारा आयोजित, श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर पूज्य ’डॉ संजय कृष्ण सलिल महाराज ने बताया कि जनसेवा प्रभु भक्ति का सरल मार्ग है। कथा के दौरान आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में श्रद्धालु खूब झूमें।
बच्चों को उच्च संस्कार देने की सीख
संत प्रवर ने बताया कि श्री राम कृष्ण स्वयं में पूर्णावतार है अन्य सभी अंशावतार एवं अवशेषावतार हैं । कुछ समय प्रयोजन हेतु अवतरित हो , लीला पूर्ण कर वापस स्वधाम चले जाते हैं । आज के प्रसांगों में ध्रुव चरित्र, अजामिल उपाख्यान, वामन अवतार इत्यादि का वर्णन कर, आगे श्री प्रह्लाद जी के चरित्र का श्रवण कराते हुए, महाराज जी ने श्रोताओं को समझाया कि इस कथा से हमको यह शिक्षा मिलती हैं कि बाल्यकाल से ही हमको अपने बच्चों को उच्च संस्कार देने हेतु , प्रभु का स्मरण करने का अभ्यास कराना चाहिए।
कथा में विभिन्न भजनों के माध्यम से श्रोताओं को भगवान राम कृष्ण प्रेम में सराबोर कर दिया । श्री राम एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
कथा का शुभारंभ में शिवस्वरूप टंडन, अरविंद एवं गुड खंडसारी व्यापार कमेटी के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कथा में लवकुमार वर्मा (डीआईजी-गोरखपुर), अजय (प्रदेश संगठन मंत्री, उत्तराखंड), राकेश भार्गव, राहुल गुप्ता, सर्वेश भार्गव, राजेन्द्र रस्तोगी, सुभाष रस्तोगी, पुनीत अग्रवाल, अजय, आरके शर्मा, संदीप लाहोटी, मेघा, पत्रकार विनीत अग्रवाल, अजय दयाल उपस्थित थे। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के स्थानीय प्रभारी लालसिंह भाटी ने बताया कि इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोगों ने नारायण सेवा संस्थान में अनेक सेवा प्रकल्पों में दिल खोलकर अपनी सेवाएं दी।