डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
राजकीय इंटर काॅलेज अमरोहा के मिनी स्टेडियम में 15 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की जनपद स्तरीय विज्ञान/गणित माॅडल प्रदर्शनी के मेधावी बाल विज्ञानियों को डीएम उमेश मिश्र व एसपी विपिन टाडा ने पुरस्कृत किया।
रंगारंग प्रस्तुति से हुआ शुभारंभ
इसका शुभारंभ डीएम व एसपी संग एडीएम गुलाबचन्द्र ने माॅ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय धनौरा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर खादर के छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
प्रदर्शनी में हर्ष ने रहा अव्वल
इस प्रदर्शनी में प्रत्येक विकासखण्ड के प्रथम व द्वितीय विजेताओं तथा दो केजीबीवी के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गणित/विज्ञान माॅडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हर्ष प्रताप सिंह, उप्रावि पिपलौती कलां विकास क्षेत्र गंगेश्वरी, द्वितीय स्थान दीपांशी, केजीबीवी धनौरा तथा तृतीय स्थान इल्मा उप्रावि याहियापुर विकास क्षेत्र अमरोहा, सांत्वना पुरस्कार नूतन केजीबीवी गजरौला तथा आशु उप्रावि नाईपुरा खादर गजरौला ने प्राप्त किया।
क्विज में आंकाक्षा बाजी मारी
इसी प्रकार प्रदर्शनी में विज्ञान/गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार आकांक्षा केजीबीवी धनौरा, द्वितीय पुरस्कार रोहित, उच्च प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर खादर हसनपुर, तृतीय पुरस्कार खुशी, उच्च प्राथमिक विद्यालय खरसौली हसनपुर, चतुर्थ सांत्वना पुरस्कार रूपचन्द उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलौती कलां गंगेश्वरी व रितिक उच्च प्राथमिक विद्यालय भटपुरा सकैनिया, अमरोहा को दिया गया।
विजेताओं को पुरस्कार में मिली धनराशि
डीएम और एसपी ने दोनों प्रतियोगिता के विजेता छात्र/छात्राओं को क्रमशः तीन हजार रुपए, दो हजार रुपए, एक हजार रुपए एवं दो सांत्वना पुरस्कार पांच सौ-पांच सौ रुपए प्रदान कर छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
बीएसए गौतम प्रसाद ने आभार जताया
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रदर्शनी में उप बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, बीईओ श्रीमती अमरेश, राकेश गौड, डीसी आनन्दपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, प्रशान्त कुमार गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, जयविन्द्र सिंह, अरविन्द सिरोही,योगेश कुमार, करतार सिंह, अमित गुप्ता, अवधेश कुमार, सचिन गुप्ता, सुरेश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मदनपाल सिहं जिला समन्वयक ने किया।
निर्णायक मण्डल में रहे
निर्णायक मण्डल में शाने हैदर, एकेके इण्टर काॅलिज अमरोहा, प्रीति चैधरी, राजकीय बालिका इण्टर काॅलिज हसनपुर, श्रीमती कुमकुम चैधरी, राजकीय इण्टर काॅलिज अमरोहा, ब्रजपाल सिंह, ए आरपी अमरोहा रहे।