डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी के लिए बनाए गए मॉनिटरिंग सेल का जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने 8 फरवरी को निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी बिना किसी भय के परीक्षा दें लेकिन किसी भी प्रकार के अनुचित साधन से एकदम दूर रहें। इस बार ऑनलाइन मॉनिटरिंग में कोई भी बच नहीं पाएगा।
जीआईसी में बना मॉनिटरिंग सेल
अमरोहा जिले में शासन के निर्देशानुसार बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सेल में लगे सभी कंप्यूटर की जानकारी ली और लाइव टेलीकास्ट देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
नकल से बचे और मेहनत करेंः डीएम
डीएम ने कहा कि सभी परीक्षार्थी पूरी लगन एवं मेहनत के साथ और निडर होकर परीक्षाओं में सम्मिलित हों। लेकिन सभी परीक्षार्थी अनुचित साधनों से एकदम दूर रहें। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार बोर्ड परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर की जाएगी। ऐसे में कोई भी परीक्षार्थी जोकि अनुचित साधन प्रयोग करने का प्रयास करेगा, वह सीसीटीवी कैमरों से निश्चित रूप से पकड़ में आ जाएगा।
हाईस्कूल में 28453 व इंटर में 25270 परीक्षार्थी
उन्होंने बताया कि जिले में इस बार हाई स्कूल में 28453 एवं इंटरमीडिएट में 25270 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इस वर्ष परिषदीय परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों के समस्त परीक्षा कक्षों में दोनों और वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी जनपद मुख्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में मॉनिटरिंग सेल एवं लखनऊ मुख्यालय पर स्थापित केंद्रीय मॉनिटरिंग सेल से की जाएगी। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री जैसे मोबाइल फोन, साधे कागज, मुदित सामग्री लेकर परीक्षा में न आएं और न ही परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की बातचीत करें। परीक्षा अवधि की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी, जिसे परीक्षा उपरांत ही देखा जाएगा।
अभिभावक भी रहे सचेत
उन्होंने कहा कि समस्त अभिभावकों भी अपने बच्चों को अच्छी तरह से समझाएं ताकि वह किसी प्रकार की कोई ऐसी लापरवाही ना करें जिससे कोई परेशानी का सामना करना पड़े। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जीआईसी प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी आदि मौजूद रहे।