डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र अनाथ और टीबी से ग्रसित 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र राजेश निवासी ग्राम आदमपुर तहसील हसनपुर के पालनहार बन गए हैं। उन्होंने 11 फरवरी को उसे डाइट के लिये दलिया, वाॅर्नबीटा, च्यवनप्राश, काला चना, सोयाबीन, आदि सहित जो प्रोटीन से युक्त खाद्य पदार्थ हैं उनको प्रदान किया।
35 किलोग्राम है बालक का वजन
जिलाधिकारी ने कहा कि टीबी से ग्रसित मरीज को प्रोटीन की बहुत कमी होती है इसलिये इनको यह खाद्य सामग्री प्रदान की गई है, इस बच्चे का वजन 35 किग्रा है। वजन का एक ग्राम प्रतिदिन मरीज को प्रोटीन की आवश्यकता होती है अतः 35 ग्राम प्रोटीन प्रतिदिन मिलना अनिवार्य है।
डीएम की टीबी ग्रसित बच्चों के सहयोग की अपील
जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त लोगों सेे अनुरोध किया है कि सभी व्यक्ति 01 से 18 वर्ष तक के टीबी ग्रसित बच्चों को संरक्षित कर उनके इलाज कि लिये आगे आएं। जिलाधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर टीबी से ग्रसित धर्मेन्द्र ने बताया कि उसके माता-पिता, भाई की भी मृत्यु भी टीबी से हो चुकी है और वह परिवार में अकेला है। 18 अक्टूबर, 2019 से लगातार रहरा, चिकित्सा केन्द्र में इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बच्चा कुपोषण का शिकार है, इसको उचित इलाज एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी। जब तक इलाज चलेगा, तब तक इस बच्चे का पूरा ध्यान रखा जायेगा और आवास, राशन कार्ड आदि सहित आवश्यक सुविधायें प्रदान की जायेगी।
एएसपी ने भी टीबी ग्रसित बच्ची को संरक्षण में लिया
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा ग्राम वीबड़ा खुर्द की 10 वर्ष की टीबी ग्रसित बच्ची को संरक्षण में लिया। जिसका अपर पुलिस अधीक्षक 05 माह तक इलाज संबंधी अन्य व्यवस्थाओं की देख-रेख करेगें। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी संजय बंसल, राजू यादव डीपीसीएनटीईपी, अभिषेक वर्मा-डीसी कोर्डिनेटर अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।