डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय अमरोहा में महाविद्यालय के निदेशक डाॅ. तौसीफ हसन नक़वी को उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु शिक्षाशास्त्र विषय मंे बाल्सब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की गयी जिसके उपलक्ष्य में महाविद्यालय ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डाॅ. तौसीफ हसन नक़वी का गर्मजोशी के साथ सम्मान किया गया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर रोशनी डाली गई।
तौसीफ का शिक्षा के प्रचार में बड़ा योगदान
उल्लेखनीय है कि तौसीफ हसन नक़वी नगर के अब्दुल करीम खां इंटर कालेज से प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने शिक्षक साथी भाई नासिर हसन के साथ मिलकर धनौरा रोड अमरोहा मंे राशिदा बेगम मुस्लिम महाविद्यालय की स्थापना कर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने का प्रयास उच्च शिक्षा देकर किया। वक्ताओं ने कहा कि संबंधांे को निभाना कोई बेहद मिलनसार प्रवृत्ति के तौसीफ हसन से सीखे। विपरीत परिस्थितियों मंे भी वह सरल स्वभाव के रहते हैं। मुख्य अतिथि सीओ अजय कुमार ने कहा कि समाज निर्माण मंे शिक्षकों का बड़ा योगदान होता है। इसका बखान नहीं किया जा सकता है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर डीआईओएस रामाज्ञा कुमार, खुरर्शीद जैदी, डा.शकिर अमरोहवी, डाॅ. जमशेद कमाल डाॅ. अशोक रुस्तगी, असद जावेद, वीरभान सिंह यादव, नासिर सिददीक़ी, मशकूर हसन, रफत अली, असद जमाल, हैदर अली, खान सलाह उददीन, तनवीर हसन, नसीम खां, समर खां, सुहैल खां, कौसर अब्बासी, डाॅ. महताब अमरोहवी, डाॅ. रमीज़, डाॅ. अफसर परवेज़, राजकमल शर्मा, ज़ुहैब अब्बासी, मौ. आतिफ, चन्दा, फैसल खां आदि मौजूद रहे।