डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
जनपद के ग्राम मकसूदपुर नवादा जोया रोड अमरोहा में स्थित जनता मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षण कक्ष में परिवहन विभाग जनपद अमरोहा के सौजन्य से एक दिवसीय लेन कीपिंग प्रशिक्षण कार्याशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुरादाबाद मण्डल के जनपद अमरोहा, रामपुर, सम्भल, बिजनौर एवं मुरादाबाद में संचालित समस्त मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलो के प्रशिक्षकांे एवं प्रबन्धको ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्राविधिक) अमरोहा शिव शंकर सिंह एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति जनपद अमरोहा के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने उपस्थित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षकांे एवं प्रबन्धकांे को लेन कीपिंग एवं सड़क सुरक्षा पर तकनीकि एवं व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध कराई।
सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक कारण मानवीय भूल
जिसमें सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी शिव शंकर सिंह ने मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षकों एवं प्रबन्धको को बताया कि आज देश में सड़कों का विस्तार तेजी से हो रहा हैं एवं स्टेट हाइवे, नेश्नल हाइवे एवं एक्सप्रेसवे का निर्माण विश्वस्तरीय मानकों पर हो रहा है। परन्तु फिर भी सड़क दुर्घटनाओ में कमी नहीं हो पा रही है। सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक कारण मानवीय भूल के है। इससे प्रतीत होता हैं कि वाहन चालन का प्रशिक्षण देने में कही ना कही शिथिलता बरती जा रही हैं इसी कारण से आज यह कार्यशाला आयोजित की गई है क्योकि वाहन चालक का प्रशिक्षण देने के लिये सरकार ने आपको मान्यता दी है अगर सड़क दुर्घटना में ये पाया जाता है कि वाहन चालक पूर्ण रुप से प्रशिक्षित नही था और वह कोई दुर्घटना घटित कर देता हैं तो वाहन चालक के साथ साथ मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रबन्धक भी जिम्मेदार होंगे। इस लिये अपने मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को अपग्रेड रखे तथा पाठयक्रम के अनुसार ही वाहन चालको को पूर्ण परीक्षण प्रदान करें।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकना सबकी जिम्मेदारी
जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी बनती हैं तथा आप वाहन चालको को वाहन चालन के परीक्षण के साथ साथ सड़क सुरक्षा के दायित्वों के प्रति भी उनको जागरूक करे। अंत में प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर लेन कीपिंग की तकनीकि एवं व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध कराई गयीं।
कार्यक्रम के अन्त में जनता मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रबन्धक मोहम्मद मुर्सेलीन ने सभी स्कूल प्रशिक्षक एवं प्रबन्धको एवं परिवहन विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया।