डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा निष्ठा कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड स्तर पर एकीकृत सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण विकास खण्ड जोया, गजरौला और हसनपुर में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण 10 फरवरी 2020 को समारोहपूर्वक प्रारम्भ हुआ।
प्राचार्य डायट और बीएसए ने किया शुभारंभ
ब्लाक संसाधन केन्द्र जोया, गजरौला एवं हसनपुर में डायट प्राचार्य डॉ. प्रवेश कुमारएवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर निष्ठा प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।
टीचर लगन व रुचि से प्रतिभाग करेंः बीएसए गौतम
इस अवसर पर बीएसए गौतम प्रसाद ने शिक्षकों का आह्वान किया कि इस प्रशिक्षण में पूर्ण लगन एवं रुचि से प्रतिभाग करें। यह प्रशिक्षण ’चाॅक एण्ड टॉक’ विधि पर आधारित न होकर ’एक्टिव विधि’ पर आधारित होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सामाजिक एवं व्यक्तिगत गुणों में सुधार, स्कूल आधारित मूल्यांकन, नई पहल, स्कूल सुरक्षा आदि विषयों पर क्षमता वृद्धि की जाएगी।
शिक्षण छात्र कंेद्रित होः डायट प्राचार्य प्रवेश
डायट प्राचार्य डॉ. प्रवेश कुमार ने कहा कि शिक्षक का शिक्षण छात्र केंद्रित होना चाहिए। छात्र-छात्राओं तथा विद्यालयों की विधिवत आवश्यकताओ के प्रति शिक्षकों को संवेदनशील होना चाहिए।
बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी
निष्ठा कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अमरेश, राकेश कुमार गौड़ जिला समन्वयक प्रशिक्षण आन्नदपाल सिंह, मदनपाल सिंह, डायट प्रवक्ता मुनेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें।