डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल 19 फरवरी को अमरोहा के शहर गजरौला पहुंची। सर्वप्रथम उन्होंने गजरौला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई शिक्षण नवाचार प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने टीचरों का आह्वान किया है कि वे नवाचार से शिक्षण को प्रभावी बनाएं।
राज्यपाल ने बच्चों को फल बांटें
राज्यपाल ने नवाचार के विभिन्न माध्यमों पर विस्तृत चर्चा की और इनके माध्यम से शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया। इसके उपरांत राज्यपाल कक्षाओं में जाकर छात्राओं से मिलीं और पढ़ाई के बारे में छात्राओं से बातचीत की। उन्होंने सभी बच्चों को फल वितरित किए। राज्यपाल ने छात्रावास का भी निरीक्षण किया और छात्राओं के रहने और खान-पान की जानकारी भी ली।
पुस्तकें मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ मित्रः राज्यपाल
राज्यपाल ने इस अवसर पर आयोजित पढे़ अमरोहा कार्यक्रम संबंधी बैठक में छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का अध्ययन करने तथा उनमें पढ़ने की अभिरुचि उत्पन्न करने पर बल देते हुए कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ मित्र होती है।
संस्कारवान एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर बल
राज्यपाल ने बच्चों को अच्छे संस्कारों पर आधारित गुणवत्तापरक शिक्षा देने पर बल दिया। इस अवसर पर राज्यपाल को पाॅवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 75813 विद्यार्थियों ने पढ़े अमरोहा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है, जिस पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों में पढ़ने-लिखने की प्रवृत्ति विकसित करने तथा उनके व्यक्तित्व विकास में साहित्यिक अभिरूचि एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने हेतु विद्यालयों के बच्चों सहित जनपद के समस्त माध्यमिक एवं डिग्री कालेजों के बच्चों को भी शत-प्रतिशत आच्छादित करने पर बल दिया। उन्होंने एक साथ-एक दिन पूरा यूपी पढ़े की परिकल्पना को साकार करने पर जोर देते हुये बच्चों को संस्कारवान एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर उन्हें स्वास्थ्य पर सकारात्मक सोच वाले नागरिक बनाने पर बल दिया।
पढ़ो कार्यक्रम को अभियान बनाएं
इस अवसर पर राज्यपाल को अवगत कराया गया कि पढ़ों अमरोहा कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के द्वारा अपनी रुचि अनुसार एवं प्रेरणादायी पुस्तकों का अध्ययन किया गया तथा प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा विशेष आकृति जैसे- पुस्तक, भारत का मानचित्र, वृत्त, आदि मे बैठकर पुस्तकों का अध्ययन किया गया तथा इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पढने तथा पुस्तक पाठन भी अभिरुचि उत्पन्न करना था जिसमें काफी सफलता मिली तथा इस कार्यक्रम को अमरोहा जनपद में अभियान के रुप में संचालित करने का राज्यपाल ने आह्वान किया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बीएसए गौतम प्रसाद ने सभी का आभार व्यक्त किय