डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जिले के दो होनहार शिक्षकों जोगिन्द्र व पंकज को एक फरवरी को बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम मंे राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उन्होंने जिले संग बेसिक शिक्षा का गौरव बढ़ाया है।
शिक्षा निदेशक ने किया सम्मानित
राज्य स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार 2018-19 कार्यक्रम में जनपद अमरोहा से प्राथमिक विद्यालय तिगरी विकास क्षेत्र गजरौला के प्रधानाध्यापक जोगिन्द्र सिंह एवं प्राथमिक विद्यालय कुदैनी विकास क्षेत्र गजरौला के प्रधानाध्यापक पंकज आर्य को शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के माध्यम से छात्र नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि विद्यालय परिवेश को सुसज्जित करने तथा शैक्षिक नवाचारों के प्रयोग से गुणवत्ता संवर्धन के आधार पर वर्ष 2018-19 हेतु राज्य स्तर पर निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशक एवं अध्यक्ष बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह एवं सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
100 स्कूलों का किया गया चयन
सहायक निदेशक अब्दुल मुबीन ने बताया कि पांच सदस्यीय टीम द्वारा प्राप्त 500 से अधिक प्रविष्टियों की गहनता से इंफ्राटेक्चर , नवाचार , गुणवत्ता इत्यादि विन्दुओ पर अंक देने के उपरांत मेरिट लिस्ट बना कर 84 विद्यालयो का चयन किया गया था बाद में कुछ आपत्तियां प्राप्त हुई व और प्रविष्टियों को देखने के बाद कुछ और विद्यालय बढ़ाये गए अतः आज प्रदेश के कुल 100 विद्यालयो को यह सम्मान प्राप्त हो रहा है
बेसिक स्कूलों के सोच बदलना जरूरी: निदेशक
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी शिक्षकों को सराहनीय कार्य करने के लिए बधाई दी और कहा कि इसी तरह से अन्य शिक्षकों को प्रेरित कर दूसरे विद्यालयों को भी उत्कृष्ट बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में सबसे बड़ी बात किसी व्यक्ति या समाज की विद्यालयों के प्रति सोच को बदलना है। उन्होंने कहा कि यह कहते हुए हर्ष हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के इन उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा सकारात्मक और सराहनीय परिवर्तन कर बेसिक शिक्षा के प्रति लोगों की सोच को बदलने का कार्य किया गया है।