डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिंदू इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने एक के बाद एक सीखपरक रंगारंग प्रस्तुति के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। साथ ही छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके आलावा अतिथियांें, प्रबंध समिति पदाधिकारियों और शिक्षकों कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
एडीएम संग अतिथियों ने किया शुभांरभ
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी गुलाबं चंद, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक खुरशीद हैदर जैदी, पूर्व एमएलसी सुभाष चंद्र शर्मा, प्रबंध समिति के संरक्षक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव स्वरूप टंडन, समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रबंधक अनिल स्वरूप टंडन और प्रधानाचार्य डाॅ. जीपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
लघुनाटिका ने जल का महत्व इंगित किया
इसके बाद छात्र- छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति से समां बांध दिया। जल संरक्षण पर पेश की गई लघुनाटिका ने जल के महत्व को इंगित किया। वहीं शेखचिल्ली की पढ़ाई ने सभी को खूब हंसाया और शिक्षण व्यवस्था पर प्रहार किया। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत डंबल पीटी के प्रदर्शन को भी पंसद किया गया। इसके अलावा देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्यों को भी वाहवाही मिली। अतिथियों ने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
मेधावियांे का सम्मान
इस अवसर पर मेधावी छात्र छात्राओं और खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। प्रबंध समिति की ओर से प्रधानाचार्य डाॅ. जीपी सिंह और प्रवक्ता डाॅ. राजेश रापूजत को उत्कष्र्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियांे और प्रबंध समिति के पदाधिकारियांे को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कालेज के शिक्षक और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
पढ़ाई का महत्व समझाया
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गुलाब चंद, उप जिलाधिकारी विवेक यादव, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक खुरशीद हैदर जैदी, प्रबंध समिति के संरक्षक और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव स्वरूप टंडन, समिति के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रबंधक अनिल स्वरूप टंडन और प्रधानाचार्य डाॅ. जीपी सिंह ने कार्यक्रम और पढ़ाई के महत्व पर रोशनी डाली। कार्यक्रम का सफल संचालन वीके शुक्ला और डाॅ. राजेश राजूपत ने किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर विजय शंकर अग्रवाल, योगेश जैन, दिवेश चंद्र बाहेती, सलिल नाथ गोयल, विमल टंडन, लीलाधर अरोरा, विनय आर्य, प्रतुल शर्मा, डाॅ. वीबी बरतरिया, मुकेश अग्रवाल, अजय चतुर्वेदी, कपिल शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी महीपाल सिंह, नत्थू सिंह आदि मौजूद थे।