डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में हरे कृष्णा प्रचार समिति पागलों की टोली द्वारा जेएस डिग्री कालेज में दिव्यांगता मापन सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
107 दिव्यांगों की हुई जांच
अमरोहा नगर के जगदीश सरण हिंदू डिग्री कॉलेज में नारायण सेवा संस्थान से आए डॉ. राजीव कुमार मिश्रा ने हरे कृष्णा प्रचार समिति के तत्वावधान में दिव्यंगो की सेवा के लिए निशुल्क सेवा शिविर आयोजित किया। जिसमें 107 दिव्यांगांे की जांच हुइ। जिसमें काफी बच्चे सेरी वाल फालसी से पीड़ित पाए गए जिन्हें नारायण सेवा संस्थान में निशुल्क ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। कुछ दिव्यांगों को को क्लिपर के लिए चिन्हित किया गया एवं कुछ लोगों को सर्जरी के लिए रेफर किया गया। रिसीवर की खास बात यह रही कि शिविर के अंदर हिंदू और मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया और नारायण सेवा संस्थान के माध्यम से हरे कृष्णा प्रचार समिति पागलों की टोली अमरोहा को सेवा का अवसर प्रदान किया। हिंदुओं को और मुसलमानों को किसी को भी अलग तरीके से यह संस्था नहीं देखती है और इस संस्था के अंदर सभी को बराबर का दर्जा दिया जाता है और सभी दिव्यांगों को यहां मुफ्त इलाज मिलता है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर अजय दयाल, सुशील गोयल, मोहित रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, अमूल रस्तोगी, मुदित अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, उषा रानी शिखा अपूर्व कोशिश राजीव गुप्ता , तिलक राज , आदि उपस्थित रहे।