डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
कंेद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद का कक्षा 10 का 20 फरवरी को सूचना प्रौद्योगिकी का पेपर हुआ। इस पेपर में एक प्रश्न में माइनर मिस्टेक सामने आई है।
अमरोहा में 20 फरवरी को 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। जिला मुख्यालय पर एलएसए, आरके पब्लिक स्कूल, हिल्टन कांवेंट स्कूल, धनौरा में ब्लू बडर््स इंटरनेशनल स्कूल, गजरौला में सेंट मेरीज और हसनपुर में एचएसएस स्कूल परीक्षा केंद्र हैं। 20 फरवरी को कक्षा 10 का आईटी यानि सूचना प्रौद्योगिकी का पेपर था। छात्रों ने बताया कि इसमें दो अंकों का प्रश्न नंबर 10 अंग्रेजी में इस प्रकार था-लिस्ट एनी टू फेक्टर दैट एफेक्ट सेल कांफिडेंस। जबकि हिंदी में इस इस प्रकार था-आत्म विश्वास को प्रभावित करने वाले किन्हीं चार कारकों की सूची बनाइए।
इस प्रश्न को लेकर छात्रों में ऊहापोह की स्थिति रही। कुछ छात्रों ने बताया कि उसने तो सेल कांफिडेंस को एफेक्ट करने वाले दो फेक्टर लिखे हैं। अन्य छात्रों ने बताया कि उन्होंने चार फेक्टर लिखे हैं।
परीक्षार्थियों का कोई अहित नहीं होगाः रणवीर सिंह
कक्षा 10 आईटी के पेपर में मिस्टेक के संबंध मंे सीबीएसई के रीजनल आफिसर देहरादून रणवीर सिंह ने बताया कि यह प्रिंटिंग मिस्टेक है। सीबीएसई बहुत सर्तक है इसका संज्ञान ले लिया गया होगा। परीक्षार्थियांे का कोई अहित नहीं होने दिया जाएगा।
परीक्षा में सादी घड़ी ले जाने की अनुमति
सीबीएसई के जिला समन्वयक राहुल अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को सादी घड़ी ले जाने की अनुमति है लेकिन वह डिजिटल वाॅच नहीं ले जा सकते हैं। वैसे सभी परीक्षा केंद्रों को सभी परीक्षा कक्षों में घड़ी लगवाने के लिए कहा गया है। अगर किसी परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष में घड़ी नहीं लगी है तो उसे लगवा दिया जाएगा। कंप्यूटर पेपर में मिस्टेक के संबंध में उन्होंने बताया कि इस संबंध में बोर्ड को लिखा गया है।