डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
शासन ने मुनेश कुमार को अमरोहा डाइट का उप प्राचार्य बनाया है। संभवतः वह 14 फरवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
फिलहाल अमरोहा के बुढ़नपुर मंे स्थित डायट के प्रभारी प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार डाॅ. प्रवेश कुमार पर है। 13 फरवरी को शासन ने शिविर कार्यालय शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ में तैनात 1997 बैच के पीईएस मुनेश कुमार को डायट अमरोहा का उप प्राचार्य तैनात किया है। उन्होंने बताया कि वह 14 फरवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे। इससे पहले वह एडी बेसिक बनारस, डीआईओएस मुजफ्फरनगर, नोएडा, असि.डीआईओएस गाजियाबाद, डायट हापुड़ मवाना आदि में सेवारत रहे हैं।