डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के स्थानीय कार्यक्रम प्रभारी लाल सिंह भाटी ने बताया कि संस्थान और पागलों की टोली श्री हरेकृष्णा प्रचार समिति की ओर से दिव्यांगजनों की सहायतार्थ 13 से 19 फरवरी तक जेएस हिंदू पीजी कालेज में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। वृंदावन से पधारे पूज्य डॉ. संजय कृष्ण सलिल महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से मधुर भजनों के साथ श्रीमद ्भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों की व्याख्या करेंगे। उन्होंने बताया कि भूखे को भोजन और बीमार को दवा यही है नारायण सेवा।
दिव्यांगजनों की सेवा का आह्वान
12 फरवरी को जेएस हिंदू पीजी कालेज के सभागार में पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष सेवक प्रशांत भैया औ पदमश्री अलंकृत निर्वाणी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य कैलाश मानव द्वारा उदयपुर में एक-एक मुट्ठी आटा संग्रह करके हॉस्पिटल में भर्ती रोगियों के परिचारकांे के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के सेवा कार्य के साथ 1985 में नारायण सेवा संस्थान की स्थापना की थी। तब से अब तक संस्थान के अस्पतालों में चार लाख दस हजार से अधिक दिव्यांगजन के निःशुल्क ऑपरेशन हो चुके हैं। जन्मजात दिव्यांगों अथवा दुर्घटनाओं में हाथ- पांव गवाने वालों को कृत्रिम अंग भी निशुल्क लगाए जाने के साथ ही जरूरतमंदों को सहायक उपकरण भी वितरित किए जा रहे हैं संस्थान के इन सेवा कार्यों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में चार हजार रोगियों, उनके परिजनों व निराश्रितों के भोजन की व्यवस्था प्रति दिन हो रही है। दो सौ निराश्रित बच्चों के साथ मूक-बधिर, प्रज्ञाचक्षु तथा मंदबुद्धि बच्चों की निशुल्क संस्कारयुक्त शिक्षा के लिए अंग्रेजी/हिंदी माध्यम का आवासीय विद्यालय भी चलाया जा रहा है। संस्थान अब तक 12 सौ निर्धन एवं निशक्त युवक-युवतियों के निःशुल्क विवाह भी करवा चुका है।
दिव्यांगजनों को स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण भी
उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान की ओर से दिव्यांगजनों के लिए कंप्यूटर, सिलाई, मोबाइल रिपेयर, मेहंदी सहित विभिन्न स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण भी संचालित किए जा रहे हैं। पिछले साल स्कूलों में 10 हजार बच्चों को स्कूल ड्रेस, पाठ्य सामग्री, स्कूल बैग का वितरण किया गया। सर्दी में 22 हजार लोगांे को कंबल और 18 हजार लोगों को स्वेटर बांटे गए। उन्होंने जनसामान्य से आग्रह किया है कि वे कथायज्ञ में भाग लेकर संस्थान के सेवारथ को गति प्रदान करने में सहयोग करें।
श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत का आह्वान
इस मौके पर श्री हरेकृष्णा प्रचार समिति के सेवादार अजय दयाल ने बताया कि 18 फरवरी को दिव्यांगजनों की पहचान और चिह्नीकरण के लिए कथा स्थल पर डाक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। उन्होंने जरूरतमंदों से इसके लिए पंजीकरण कराने का आह्वान किया है। साथ धर्मप्रमियों से अनुरोध किया है कि कथा में शिरकत कर पुण्य कमाएं और दिव्यांजनों का सहयोगी बन पुनीत यज्ञ में आहुति दें।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर श्री हरेकृष्णा प्रचार समिति के संरक्षक विजय शंकर अग्रवाल, सुशील गोयल, आशु अग्रवाल, मोहित रस्तोगी, विजय शर्मा, राहुल गुप्ता, विकास यादव, अपूर्व कौशिक, सुरभि भार्गव, भरत चांदना आदि मौजूद थे।