डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन के प्रेरणा स्रोत सहायक नगर आयुक्त नगर निगम मुरादाबाद गम्भीर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश पाल सिंह, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजाहिद चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह चैहान, जिला अध्यक्ष इरकान अली और अमरोहा नगर अध्यक्ष डाॅ. दीपक अग्रवाल ने प्रीत विहार कालोनी अमरोहा में बच्चों के लिए निशुल्क परिवर्तन पाठशाला का उद्घाटन गया।
गम्भीर सिंह ने समझाया शिक्षा का महत्व
9 फरवरी को अमरोहा की प्रीत विहार कालोनी में कृष्ण पाल सिंह के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गम्भीर सिंह ने समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा निचले पायदान पर रह रहे नागरिकों विशेष तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के बच्चों बच्चियों को शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन पूरे देश में परिवर्तन पाठशाला और शिक्षा की चैपाल कार्यक्रम चला रहा है। इसके परिणाम सकारात्मक और सराहनीय है ।
समय प्रबंधन का आह्वान
राष्ट्रीय महासचिव सुरेश पाल सिंह ने बच्चों से समय का प्रबंधन करते हुए शिक्षा प्राप्त करने का आव्हान किया। वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुजाहिद चैधरी ने कहा कि समाज के ऐसे तबकों को शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है जहां अभी तक अज्ञानता और अशिक्षा का अंधेरा है । उन्होंने कहा कि हम देश के प्रत्येक धर्म जाति भाषा व क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगा कर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने को प्रतिबद्ध हैं।
संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा
प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह चैहान ने परिवर्तन पाठशाला को शिक्षा हेतु सभी आवश्यक शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि वह गम्भीर सिंह की प्रेरणा से ही शिक्षा के क्षेत्र में समाज की सेवा कर पा रहे हैं।
इन्होंने भी विचार व्यक्त किए
इस मौके पर जिलाध्यक्ष इरकान अली, नगराध्यक्ष डाॅ. दीपक अग्रवाल, मनोज चैधरी, मुमताज अली, सलाउद्दीन मंसूरी, सत्येंद्र सिंह तथा कृष्ण पाल सिंह ने भी सम्बोधित किया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर पीतम सिंह, निगम सागर, बदन सिंह, मयंक कुमार, अजय कुमार, सुमित कुमार, जितेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, रवि कुमार, निशांत कुमार, वंशिका अनामिका, नीरू देवी, आरती अनमोल आदि मौजूद रहे। संचालन कृष्णपाल सिंह ने किया।