डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
हनुमान धाम रामनगर के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य श्री विजय महाराज ने बताया कि अगर स्वस्थ रहना है तो उदय होते सूरज के दर्शन करने की आदत डालनी होगी। इससे संजीवनी मिलती है।
संत श्री डोंगरेजी महाराज की जयंती पर हवन
श्री रामकृष्ण सेवा ट्रस्ट अमरोहा के तत्वावधान में 15 फरवरी 2020 को संत श्री डोंगरेजी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर संत श्री डोंगरेजी वृद्ध आश्रम अमरोहा में सर्वप्रथम हवन किया गया । उसके संत प्रवर ने अपने प्रवचन के माध्यम से किस प्रकार से जीवन जीना चाहिए यह बताया तथा साथ ही यह बताया कि कि भगवान की प्राप्ति के चार रास्ते हैं पहला मनुष्य अपने कर्म के द्वारा दूसरा अपनी भक्ति के द्वारा तीसरा अपने ज्ञान के द्वारा और अगर यह तीनों भी मनुष्य नहीं कर पाता है तो चैथा मार्ग समर्पण का है कि वह अपने आप को भगवान को ही समर्पण कर दे।
छल कपट भूलकर भी नहीं करना चाहिए
आचार्य जी ने यह भी बताया कि मनुष्य को कभी भी छल कपट नहीं करना चाहिए किसी व्यक्ति के साथ छल कपट भूलकर भी नहीं करना चाहिए इसके अलावा उन्होंने रामचंद्र केशव जी डोंगरे जी महाराज के जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला तथा बताया कि उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं आज के समय में भी प्रसांगिक है।
इन्होंने किया सहयोग
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष विमल कुमार टंडन ने सभी आभार व्यक्त किया। संचालन राहुल माहेश्वरी एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शंकर प्रकाश अग्रवाल, दिलीप कुमार टंडन, काके टंडन, अशोक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अशोक भार्गव, कृष्ण मोहन गोयल, सतीश अग्रवाल, राजीव नवाब, नरेंद्र राणा, सुरेश विरमानी लीलाधर अरोड़ा आदि ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर अजय टंडन, डाॅ. सुधांश शर्मा, राजीव लोचन रस्तोगी, डाॅ. अनिल रायपुरिया आदि भी मौजूद रहे।