डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
आर. दयाालस लिटिल एंजिल्स अकादमी में आयोजित आर्ट एंड विज्ञान प्रदर्शनी ने बच्चांे ने माॅडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चोें के हेल्थ इज वेल्थ का संदेश देने वाले माॅडलों को काफी पंसद किया गया।
प्रियांशी, जितेंद्र और गायत्री के माॅडल अव्वल
28 फरवरी को अकादमी में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विज्ञान के मॉडल्स प्रस्तुत किए। विज्ञान प्रदर्शनी में ज्वालामुखी, जल संरक्षण, हाउस लिविंग, टाइप ऑफ लिविंग, हेल्थ इस वेल्थ, एनिमल लिविंग, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर ओवन, सोलर सिस्टम, फूड चैन, हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी आदि विषय पर माडल प्रस्तुत किए गए। विज्ञान प्रदर्शनी मे प्रथम स्थान प्रियांशी दक्ष, जितेंद्र यादव, गायत्री यादव द्वितीय स्थान परिधि अग्रवाल, कंगना रस्तोगी गौरी यादव तृतीय स्थान अर्पित माथुर, कृष्णा यादव प्राप्त किया।
हेल्थ पर ध्यान जरूरीः अजय दयाल
इस मौके पर प्रबंधक अजय दयाल ने कहा कि मौजूदा समय मंे पर्यापरण संरक्षण और जल संरक्षण बहुत जरूरी हैं। पर्यावरण चक्र के गड़बड़ा जाने के कारण हर किसी का स्वास्थ प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी दौलत है। इसीलिस अपनी हेल्थ पर हर किसी को ध्यान देना चाहिए।
प्रधानाचार्या मनिका अग्रवाल, शिक्षक सरफराज आलम समेत विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।