डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
देश के सबसे बड़े बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं का आगाज 18 फरवरी 2020 से हो रहा है। परीक्षाओं को लेकर परीक्षार्थी तैयारी में जुटे हैं। हर कोई परीक्षार्थियों के अपने अपने तरीके से सफलता के गुर सीखा रहा है। शिक्षक मरगूब हुसैन ने अपने विचारों को काव्य के रूप में पिरोकर एक रचना तैयार की। देखिए उसकी बनागी और परीक्षार्थियों की हौसलाअफजाई कीजिए-
…परीक्षा की सफलता…
तुम अपनी सोच को बदलो, तुम्हें आगे भी जाना है।
जरा मंजिल को पहचानो, नया कुछ कर दिखाना है।
नामुमकिन है नहीं कुछ भी, अगर तुम ने जो ठाना है।
कर लो तुम जरा मेहनत, तुम्हारा फिर जमाना है।
तुम युवा हो जमाने के, कोई तुम को ना टोकेगा।
अगर तुम ठान लो मन में, कोई तुम को ना रोकेगा।
सही तुम राह को चुन लो, कोई तुम को ना कोसेगा।
सफल तुम सब बनोगे फिर, कोई ना भाड़ झोंकेगा।
अगर करना है कुछ तुमको, बड़े सपने सजा लो तुम।
कर लो फिर से काबू मन, पढ़ाई में लगा लो तुम।
नहीं करते अगर ऐसा, तो फिर शिकवा नहीं करना।
समय के साथ चलकर के,नई मंजिल को पा लो तुम।
कभी ये सोच के तुम तो, अधर में मत कहीं रूकना।
के मंजिल है बहुत ऊंची, आगे तुम नहीं झुकना।
बुलंद जब हौंसलें हों तो, कोई बाधा नहीं टिकती।
तुम आगे बढ़ते जाना बस,कभी मुड़के नहीं तकना।
हमारी है यही मंशा, के तुम सब पास हो जाओ।
सभी के मन में रह करके, नई एक आस हो जाओ।
नहीं मरगूब है चाहता, निराशा तुम पे छा जाए।
एक दिन ऐसा फिर आए, तुम सब खास हो जाओ।
रचियताः मरगूब हुसैन, शिक्षक