डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर घना ब्लाक जोया में वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति से समां बांध दिया। मुख्य अतिथि नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन आॅफ इंडिया के अमरोहा के अध्यक्ष डाॅ. दीपक अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं की हौसलाअफजाई करते हुए उन्हें मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी सरस्वती के नमन के बाद स्वागत गीत से हुआ। इसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, टनटन घंटी बजी, मोबाइल फोन के साइड इफे्क्ट लघुनाटिका पेश कर जागरूकता का संदेश दिया गया।
गुलहिना, रूमा व रेखा अव्वल
इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियांे ने पढ़ने, जल संरक्षण, पेड़ों के संरक्षण, सफाई का महत्व, किसान का योगदान, शेर, तोता, कोरोना वायरस से बचाव आदि का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में गुलहिना ने पहला व श्रवण कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में रूमा व रेखा पहले, निशा व बुशरा दूसरे स्थान पर रहे। क्विज में अरविंद, अहमद हसन, सुनील, गुलहिना और ऊषा ने बाजी मारी। बोरा दौड़ और बनाना रेस का आयोजन भी किया गया।
पढ़ाई से ही तरक्की मिलतीः डाॅ. दीपक अग्रवाल
मुख्य अतिथि डाॅ. दीपक अग्रवाल ने कहा कि अब अमूमन सभी परिषदीय स्कूलांे का कायाकल्प हो गया है। स्कूल संसाधनयुक्त हो गए हैं। स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शिक्षा की गुणवत्ता में भी पहले की अपेक्षा सुधार आ रहा है अब ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में बच्चों का प्रवेश परिषदीय स्कूलों में कराना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई का महत्व समझाते हुए बताया कि पढ़ाई से ही तरक्की मिलती है। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। स्कूल की ओर से स्टाफ ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया।
स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती रूम्माना शमीम ने सभी आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षक रिजवान अली ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निर्देशन शिक्षिका श्रीमती विनीता गूप्ताा ने किया। साथ उन्होंने बच्चों के लिए बनाए टीएलएम को भी दिखाया। उनके द्वारा बनाया गया टीएलएम बच्चों को खेल खेल में सीखने और पढ़ने को प्रेरित करता है।