डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/हसनपुर। (सनशाइन न्यूज)
युवा एकता कमेटी ने अमरोहा शहर में भ्रमण कर लोगों को 22 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान किया। उधर हसनपुर में भी तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के अध्यक्ष मुजाहिद चैधरी एडवोकेट ने संपर्क कर सभी से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान किया।
युवा एकता कमेटी का आह्वान
युवा एकता कमेटी द्वारा कोरोना वायरस को लेकर और जनता कर्फ्यू के लिए शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें उप जिलाधिकारी अमरोहा विवेक यादव ने लोगों को सचेत किया। संपर्क अभियान सरकारी अस्पताल से शुरू होकर कोट चैराहा बड़ा बाजार गंज पहुंचा। अभियान में लोगों को कोरोने से बचने के उपाय बताए गए और जनता कर्फ्यू का पालन करने को कहा गया। युवा एकता कमेटी के अध्यक्ष कासिम आब्दी मोहम्मद शोएब मरगूब सिद्दीकी कामरानउद्दीन सिद्दीकी फैज खान अरफा शजर और सरकारी अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा
तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर अध्यक्ष मुजाहिद का संपर्क
तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के अध्यक्ष मुजाहिद चैधरी एडवोकेट ने तहसील प्रांगण में घूम कर अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों महासचिव राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष मंगलसेन शर्मा, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह,सचिव नुसरत अली,पूर्व अध्यक्ष महिपाल सिंह,पूर्व महासचिव नासिर अली के साथ तहसील प्रांगण मंडी समिति में मास्क वितरण किया और कोविड 19 से बचाव के उपायों पर जानकारी दी । उन्होंने अधिवक्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में जनता को कोरोना वायरस से जागरूक करने और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का भी आह्वान किया ।
आंदोलन स्थगित करने का आह्वान
इस अवसर पर मुजाहिद चैधरी ने सभी नागरिकों से सरकार में स्वास्थ्य विभाग के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने और 22 मार्च को आयोजित जनता कर्फ्यू को सफल बनाने हेतु अपने अपने घरों में रहने की अपील भी की । उन्होंने शाहीन बाग सहित देश के विभिन्न नगरों में चल रहे सीएए, एनपीआर व एनआरसी के विरुद्ध आंदोलनों सहित सभी प्रकार के आंदोलनों को भी देश हित में स्थगित करने की अपील की ।