डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
शहर अमरोहा में बच्चो की बुनियादी शिक्षा में विशेष योगदान दे रहे शिक्षण संस्थान आबिदी प्लेवेे स्कूल के तत्वावधान वार्षिक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन वार्षिक क्वेस्ट इवेंट शीर्षक से किया गया। इसमें नौनिहालों की प्रतिभा को देखकर सभी अचंभित रहे।
शिक्षा का महत्व समझाया
इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. दीप गोयल, रुखसार कमाल अमरोही, वायु सेना के ग्रुप कैप्टन सेराज नकवी व खुशबू मिर्जा का स्वागत आबिदी प्लेवे स्कूल के बच्चो ने गीत प्रस्तुत करके किया बाद में उन्होंने देश भक्ति पर आधारित गीत पेश किया।
विशेष अतिथि मुंबई से आई बेगम रुखसार कमाल अमरोही ने शहर अमरोहा का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर विचार प्रस्तुत किए, खुशबू मिर्जा ने कहा कि अमरोहा जैसे शहर में कम उम्र बच्चांे ने जिस तरह प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्तर दिए वह काबिले तारीफ है।
सभी टीमें बराबर रहीं
बी एल कपूर हॉस्पिटल दिल्ली के निर्देशक डॉ. दीप गोयल ने कहा कि शिक्षा के दीप जलाकर ही अज्ञानता के अन्धकार को दूर करना होगा, वायु सेना अफसर ग्रुप कैप्टन सेराज मेहंदी ने कहा कि इन बच्चो में शिक्षा के साथ साथ तरबियत भी देखने को मिल रही है, देश की तरक्की के लिए इन बच्चों का पूर्ण रूप से शिक्षित होना बहुत जरूरी है। निर्णायक मंडल में डाॅ. पीके पंघाल, डाॅ. वीबी बरतरिया, डॉ.एसके चैधरी, सलीम खान, डॉ. तौसीफ, सय्यद सिब्ते जमाल ने अपने निर्णय में बताया कि कोई भी टीम किसी से कम नहीं है, दोनों प्रतियोगिताओं में सभी टीमों के अंक बराबर रहे जिसके बाद निर्णायक मंडल ने सभी टीमों से दुबारा प्रश्न मालूम किए बाद में सभी टीमों को विजेता घोषित किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
प्रधानाचार्या शाजिया इमदाद आबिदी की ओर से विशेष अतिथि अंजुम जैदी, अखिल जैन, खामेसा नकवी, दीप गोयल, औवेस रिजवी, फरवा रियाज आबिदी व अन्य अतिथिगण को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से नवाब मुराद अली खान, डॉ. लाडले रहबर, सरदार आरएम सिंह, महबूब हुसैन जैदी, इस्लाम आलमी, डॉ. चंदन नकवी, कौसर अली, डॉ नवाजिश नकवी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। आभार इमदाद आबिदी व संचालन महक नकवी ने किया