डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
भारत विकास परिषद संस्कार शाखा द्वारा होली आई रे कन्हाई होली आई रे कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर खत्री धर्मशाला अमरोहा में रात को 8 बजे से प्रारंभ हुआ । इसमें होली के गीतों की धूम रही।
राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से मैया..
कार्यक्रम में दुर्गा सीनरी आर्ट ग्रुप मेरठ के प्रोपराइटर नीरज द्वारा विभिन्न कलाकारों की प्रस्तुति दी गई । इसके साथ ही साथ भगवान कृष्ण और राधा की विभिन्न झांकियां एवं नृत्य उनके कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए कृष्ण और राधा का कुर्सी हेतु चुनाव पर आधारित भजन भी बहुत ही लोकप्रिय रहा । भजनो में राधिका गोरी से ब्रज की छोरी से मैया करा दे मेरो ब्याह । दूसरा कान्हा बरसाने में आ जाइयो बुला रही राधा प्यारी बहुत ही उत्तम लगा जिस पर अधिकांश सदस्यों एवम सदस्यायों ने कृष्ण एवम राधा का नृत्य कर रहे कलाकारों के साथ नृत्य किया । ब्रज की छोरी से शादी कराने के गीत पर भगवान कृष्ण की माता यशोदा की भूमिका महिला संयोजिका अचला टंडन ने निभाई।
अध्यक्ष डॉ सुधांश शर्मा ने जताया आभार
कार्यक्रम का संचालन सचिव राजीव लोचन ने किया । अंत में मेरठ से आई पार्टी को उत्तम प्रदर्शन हेतु परिषद द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया । अंत में अध्यक्ष डॉ सुधांश शर्मा द्वारा सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में विमल टंडन, सुरेश विरमानी, हरीश भालवर, अमर नाथ गुप्ता, पुष्पेंद्र बंसल एडवोकेट, अरविंद रस्तोगी एडवोकेट , सुबोध रस्तोगी, मुकेश रस्तोगी, विपिन रस्तोगी, राजेश रस्तोगी, आलोक गोयल, हरिओम अग्रवाल, सुदर्शन मेहता, विजय चतुर्वेदी, राजीव आर्य, सुरेश अरोड़ा, डॉक्टर नरेंद्र शर्मा हनी गेरा, मनोज माहेश्वरी एवं अन्य सभी सदस्य एवं उनके परिवार उपस्थित रहे कार्यक्रम में लकी ड्रॉ का पुरस्कार अध्यक्ष द्वारा प्रवेश चंद्र को दिया गया । अंत में भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ ।