डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
विप्रो के मालिक मोहम्मद अजीम हाशिम प्रेमजी ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग के लिए 50 हजार करोड़ रुपए देने की खबर सही नहीं है। उन्होंने एक साल पहले 52570 करोड़ रुपए मार्च 2019 में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन को दिए थे।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि अजीम प्रेमजी ने 50 हजार करोड़ रुपए कोरोना वायरस से जंग के लिए दिए हैं। विभिन्न सूत्रों से पुष्टि करने पर ज्ञात हुआ कि अजीम जी ने 50 हजार करोड़ रुपए कोरोना महामारी से जंग के लिए नहीं दिए हैं।
शिक्षक नेता ने की पुष्टि की मांग
प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद फारूकी ने निम्न खबर भेजकर इसकी पुष्टि की मांग की।
विप्रो के मालिक मोहम्मद अजीम हाशिम प्रेमजी साहब, ने रु 50000 रु हजार करोड़ रुपये, कोविड-19 जैसी महामारी से जंगी मुकाबला करने के लिए, संकट की इस घड़ी में अपने वतन के लिए निछावर किये,आपने अपनी 34 फीसदी कमाई दें कर यह साबित कर दिया कि देशप्रेम से बढ़ कर कोई चीज नहीं है, अहलें वतन हमेशा आप का शुक्रगुजार रहेगा, हम आपको दिल की गहराइयों से सलाम करते हैं!
उन्होंने बताया कि यह खबर उन्हें सोशल मीडिया से मिली हैं।
सइ शाइन न्यूज ने जब अपने सूत्रों से उक्त खबर की पुष्टि की तो वह फेक न्यूज निकली।