डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने एक मार्च को अपने अमरोहा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्र्तगत सैदनगली, तहसील हसनपुर मंें स्थित दयानन्द इण्टर काॅलेज में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकलविहीन एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सख्त निर्देश दिये।
नकल कराने वाले जाएंगे जेल
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। बोर्ड परीक्षायें नकलविहीन एवं पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जाये तथा नकल कराने की चेष्टा करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने ने नकलविहीन परीक्षायें सम्पन्न कराने के लिये प्रदेश में लागू की गई पारदर्शी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर्मठता से क्रियान्वित करने सहित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में आयोजित हो रही परीक्षाओं की हकीकत देखने के लिये स्थलीय निरीक्षण किये जाये तथा केन्द्र व्यवस्थापकांें को पूर्ण रूप से क्रियाशील कर उनकी गतिविधियों की भी माॅनीटरिंग की जाये। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि निरीक्षणों के दौरान जिन विद्यालयों के सीसीटीवी कैमरें बन्द पाये जाये उनको नोटिस देकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। साथ ही परीक्षा कक्षों में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधायें भी सुनिश्चित की जायें।
मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक प्रदेश में दोषी परीक्षा केन्द्रों को नोटिस देने की कार्यवाही की गई है तथा जांचापोरान्त उनके विद्यालयों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी।
उन्हांेने ने कहा कि प्रदेश में यूजी, पीजी स्तर की परीक्षायें भी चल रही है, यदि किसी भी डिग्री काॅलेज में फर्जी केन्द्राध्यक्ष व कक्ष निरीक्षक पाया जाता गया, उस काॅलेज का परीक्षा केन्द्र समाप्त कर दूसरे काॅलेज में परीक्षायें कराई जायेगी और फर्जी केन्द्राध्यक्षों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन
उप मुख्यमंत्री ने अमरोहा भ्रमण पर सर्वप्रथम सैदनगली में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेंले का फीता काटकर उद्घाटन किया और मेले में मरीेजों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली और कैम्प का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी गुलाब चन्द्र, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, क्षेत्रीय प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज खुरशीद हैदर जैदी, धर्म सिंह सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।