डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जिला प्रशासन की पहल पर जिले हसनपुर क्षेत्र के 39 गांवांे का शिकायत पेटिका का वितरण किया गया। अब ग्रामीणों को अपने शिकायतों के निस्तारण के लिए अफसरों के कार्यालयों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। डीएम उमेश मिश्र ने बातया कि गांव की शिकायत पेटिका में शिकायती पत्र डालना होगा, जिसका ग्राम प्रधान की अध्यक्षता वाली समिति समाधान कराऐगी और अफसर समीक्षा करेंगे।
39 ग्रामांेे को शिकायत पेटिका का वितरण
जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में 3 मार्च को हसनपुर ब्लाक परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान के उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास खण्ड परिसर में मुख्य अतिथि विधायक हसनपुर महेन्द्र सिंह खड़गवंशी की उपस्थिती में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य था कि गांव की समस्या का समाधान गांव में ही किया जाये, इसके लिये 39 ग्रामांेे को शिकायत पेटिका का वितरण किया गया, जिसे ग्राम प्रधान पंचायत भवन/विद्यालय या स्वास्थ्य केन्द्र पर लगवाई जायें और जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान और राशन डीलर करेगें।
ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में समिति का गठन
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत पेटी में आने वाली शिकायतों की सुनवाई हेतु ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है और इस पेटी में आने वाली शिकायतों की समीक्षा आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में होगी और आने वाली शिकातयों का निस्तारण शत-प्रतिशत किया जाये और उन्हें एक रजिस्टर में अवश्य अंकित करें।
विधायक ने की डीएम व एसपी की तरीफ
पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने कहा कि यह जनपद अमरोहा में एक अच्छी पहल है और इसका लाभ अवश्य आम जनमानस को प्राप्त होगा। उन्होनें कहा शिकायत पेटी में शिकायतों के साथ-साथ अपना सुझाव भी डालें जिसे नाम या गुमनाम रूप से भी डाल सकते हैं। विधायक ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अमरोहा का शिकायत पेटी लगवाने के लिये धन्यवाद किया और कहा कि यह अभियान जनता के हितों का देखते हुये बहुत ही अच्छा कदम है। उन्होनें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की इस सराहनीय सदम के लिये बहुत ही प्रशंसा की। स्ंाचालन अनुज कुमार सिंघल ने किया। इस अवसर पर डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
ईई विद्युत का स्पष्टीकरण
इससे पूर्व जिलाधिकारी ने शिकायतों को गम्भीरता से सुना और एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।
उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन नम्बर, आईजीआरएस, थाना दिवस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गम्भीरतापूर्वक करंे निस्तारण एवं शिकायतकर्ता को भी करायें अवगत सन्तुष्ट न होने पर पुनः समीक्षा करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, विद्युत के कार्य गुणवत्तापूर्ण न होने पर स्पष्टीकरण के आदेश दिये। उन्होंने ने शिकायतों के निस्तारण रजिस्टर की समीक्षा कर अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान दिवस के बाद समस्या को मौके पर पर जाकर निस्तारण हेतु जांच करें और उप जिलाधिकारी को जांच आख्या प्रस्तुत करें।
पात्रों को दिलाएं योजनाओं का लाभः डीएम
डीएम ने कहा कि अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूर्ण मेहनत, ईमानदारी और मनोयोग से कार्य करें। शासन की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, उपजिलाधिकारी हसनपुर, तहसीलदार हसनपुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित थाना अध्यक्ष उपस्थित थे।