डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को शासन के आदेश पर 22 मार्च तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद करने के आदेश दिए थे लेकिन कुछ निजी स्कूल संचालक आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे स्कूलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि अगर कोई स्कूल खुला मिला तो उसके प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
डीएम उमेश मिश्र ने बताया कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा के शिक्षण संस्थानों के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों में 22 मार्च, 2020 तक के लिये अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा आदि की परीक्षायें यथावत चलती रहेगी। केवल बेसिक शिक्षा विभाग की परीक्षाएं 22 मार्च 2020 के पश्चात कराई जाएंगी यह उपयुक्त होगा कि परीक्षा के पहले शिक्षण संस्थानों के द्वारा परीक्षा वाले कक्षों की अच्छी साफ सफाई की जाए तथा कुर्सी और मेज को भी डिस्ट्रैक्टेड किया जाए ताकि बीमारी फैलने न पाए।