डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
उपजिलाधिकारी विवेक यादव ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। उन्होंने रोटरी क्लब अमरोहा एवं रोट्रेक्ट क्लब अमरोहा के संयुक्त तत्वावधान में अमरोहा नगर में आयोजित मेडिकल कैम्प लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति सचेत किया । एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल मुरादाबाद की वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विवेक यादव ने मेडिकल कैम्प का फीता काटकर उदघाटन किया । उसके बाद हुई गोष्ठी में मरीजो को कोरोना वायरस के प्रति सावधान करते हुए उसके बचाव के उपाय भी बताए ।
150 मरीजों का परीक्षण
एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल मुरादाबाद से विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम ने जिसमे डॉ विजय कुमार (ह्दय रोग विशेषज्ञ) , डॉ शारिक
-हड्डी एवं जोड़ रोग , डॉ पंकज कुमार (गुर्दा रोग विशेषज्ञ) व डॉ अमन कुमार (जनरल फिजिशियन) ने 150 से अधिक मरीजांे का चिकित्सीय परीक्षण किया । डॉ शारिक (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ) ने कहा कि अधिकतर मरीजो में खाने में आयरन व कम दूध का सेवन करने से कैल्शियम की कमी नजर आयी ।उन मरीजो की मुफ्त में कैल्शियम जांच भी डॉ द्वारा की गई व जिन मरीजो में ह्दय से संबंधित परेशानी उनकी सर्वप्रथम ब्लड प्रेशर व ईसीजी की गई व तत्पश्चात रिपोर्ट देख कर डॉ विजय कुमार जी ( ह्दय रोग विशेषज्ञ) ने उन्हें सुबह व शाम आधा घंटा प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक की भी सलाह दी व तेल चिकनाई युक्त व बाहर के जंक फूड से परहेज करने को कहा गया ।
निशुल्क जांच पर डॉ महक गोयल का सम्मान
इसके पश्चात रोटरी क्लब अमरोहा के पदाधिकारियों द्वारा डॉ महक गोयल को (गोयल डायग्नोस्टिक सेंटर अमरोहा ) द्वारा मरीजों की कैम्प में निशुल्क जांच करने हेतु समानित किया गया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
कैम्प में मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी , दर्पण अग्रवाल, रवि माहेश्वरी ,कुँवर विनीत अग्रवाल, विशाल गोयल, डॉ सरल राघव, अर्पित खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल, डॉ जीपी सिंह, संजय मालीवाल , मनोज अग्रवाल , शरद चांदना, गौरव गोयल , सरदार जितेंद्र सिंह व रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष वंश अग्रवाल , देवांश अग्रवाल, विरंचि अग्रवाल, आशुतोष मोहन गुप्ता , पार्थ अग्रवाल आदि रोट्रक्टर उपस्थित रहे ।