डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने शैक्षिक सत्र 2020- 21 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण, पंजीकरण नामांकन हेतु कार्यक्रम शारदा (शारदा-स्कूल हर दिन आए) की कार्यशाला स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए सामूहिक स्तर पर प्रयास करने पर बल दिया।
6 मार्च 2020 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शासनादेश एवं हाउस होल्ड सर्वे के प्रपत्रों की बुकलेट वितरित की गई ।
बीएसए गौतम ने हाउस होल्ड सर्वे की स्थिति समझाई
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने शारदा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि शारदा कार्यक्रम के अंतर्गत 5 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का हाउस होल्ड सर्वे किया जा रहा है ।आउट ऑफ स्कूल बच्चों की दो श्रेणियां हैं- ऐसे बच्चे जो विद्यालय में कभी भी नामांकित नहीं हुए, दूसरे ऐसे बच्चे हैं जिनका विद्यालय में नामांकन तो हुआ है किंतु किन्ही कारणवश अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाए ।
हाउस होल्ड सर्वे में छात्रों की मदद लेंः सीडीओ प्रहलाद
उन्होंने बताया कि हाउस होल्ड सर्वे का प्रथम चरण दिनांक 1 फरवरी 2020 से 15 अप्रैल 2020 तक तथा दूसरा चरण 21 मई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक संचालित किया जाएगा। यह सर्वे प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों डायट तथा निजी संस्थान के बीटीसी एवं डीएलएड प्रशिक्षु द्वारा किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह ने इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी हाउस होल्ड सर्वे में मदद लेने के निर्देश दिए।
संस्थाओं का सहयोग लेंः डीएम उमेश
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा की आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडना बहुत पुण्य का काम है। इसमें गैर सरकारी संस्थाओं, सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएं। उन्होंने शिक्षकों को आदर्श विद्यालयों का भ्रमण कराने के आदेश भी दिए। नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुशाहिद चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह चैहान, अमरोहा के अध्यक्ष डाॅ. दीपक अग्रवाल, रोटेरियन पुनीत कुमार ने आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण में पूर्ण निष्ठा से सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यशाला में मौजूद रहे
कार्यशाला में डीपीआरओ मिथलेश तिवारी, डायट प्राचार्य मुनेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वाचस्पति झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजीव सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, राकेश कुमार गौड़, श्रीमती अमरेश जिला समन्वयक मनोज कुमार, आनंदपाल सिंह, प्रशांत कुमार, मदन पाल सिंह डायट प्रवक्ता मुनेंद्र कुमार व श्रीमती अंकुर सुधांशु, डायट एवं जनपद के निजी बीटीसी डीएलएड कॉलेज के प्रवक्ता एवं 1-1प्रशिक्षु ने भी कार्यशाला मंे शिरकत की।