डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
कम्पोजिट स्कूल मुकारी में शिक्षिका हिना खुर्शीद ने धारा प्रवाह गायत्री मंत्र का उच्चारण कर सभी को अचंभित कर दिया। यह मौका था विद्यालय के वार्षिकोत्सव का। हिना राजकीय इंटर कालेज अमरोहा के प्रधानाचार्य राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित और शहर के अति सम्मानित नागरिकों में शामिल खुर्शीद हैदर जैदी की बेटी हैं।
13 मार्च 2020 को स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद और विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य खुर्शीद हैदर जैदी, खंड शिक्षा अधिकारी अमरोहा मुकेश कुमार, जिला समन्वयक मदन पाल सिंह, रिटायर्ड शिक्षक ईशबली ग्राम प्रधान व तनवीर हसन मौजूद रहे।
बच्चांे ने रंगारंग प्रस्तुति से समां बांधा
कार्यक्रम कार्यक्रम का प्रारंभ बीएसए ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय की सहायक अध्यापिका हिना खुर्शीद ने गायत्री मंत्र पढ़ा उसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत गान राधा कृष्ण की लीला स्वच्छता की ज्योत जागी रे बेटियां यह कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक यूनुस अली ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए और आभार व्यक्त किया। अंत में हिना खुर्शीद ने खुर्शीद हैदर जैदी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर रफत नाज रश्मि अंजना उपस्थित रहे।