डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सन शाइन न्यूज)
अमरोहा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना वायरस कोविड-19 से जंग के लिए 62 लाख 14 हजार 57 रुपए का योगदान बढ़कर 66 लाख 6 हजार 13 रुपए हो गया है।
उल्लेखनीय है कि 3 अप्रैल को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने प्रदेश भर के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की तरफ से सीएम राहत कोष में इस सहयोग की स्वीकृति दी थी। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वीकृति पत्र दिया था। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सूबे के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्वेच्छा से धनराशि जमा कराने के आदेश दिए थे।
शिक्षा मंत्री की इस पहल का जिले के सभी शिक्षक संगठनों ने समर्थन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर मार्च के वेतन से एक दिन के वेतन की कटौती कर संबंधित रकम मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने की मांग की थी। जिस पर बीएसए गौतम प्रसाद ने कटौती के आदेश दिए थे।
वित्त एवं लेखाधिकारी विजय वीर सिंह ने बताया कि जिले के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होने वाली राशि 62 लाख 14 हजार 57 रुपए से बढ़कर 66 लाख 6 हजार 13 रुपए हो गई है। इसमें दो राजकीय हाईस्कूल, 16 एडेड परिषदीय स्कूल और पांच मदरसों के योगदान को भी शामिल किया गया है।