डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
जिला अमरोहा में वैश्विक महामारी के कारण लाॅकडाउन के दौरान बच्चों की पढ़ाई जारी रहे इसके लिए बेसिक स्कूलों के शिक्षकों ने गुरूोत्तर दायित्व के निर्वहन हेतु बच्चों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। शिक्षक मिशन शिक्षा संवाद के तहत बच्चों की व्हाट्सएप पर क्लासेज लें रहे हैं। उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर रोज असाइनमेंट भी दिए जा रहे हैं।
व्हाट्सएप पर बच्चों से शिक्षा संवादः बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को बेसिक ट्विटर, बेसिक शिक्षा फेसबुक, प्रेरणा यूट्यूब चैनल, प्रेरणा वेबसाइट नालेज सेंटर, दीक्षा एप के माध्यम से ई पाठशाला हेतु ई-सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। शिक्षक विद्यालय के बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच्चों से शिक्षा संवाद कर रहे हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग की शिक्षा भी
बीएसए ने बताया कि टीचर बच्चांे को लिखने पढ़ने एवं अन्य रचनात्मक काम दे रहे हैं। मिशन शिक्षा संवाद के तहत शिक्षक अलग-अलग क्लासेज के हिसाब से विषयगत प्रश्नों को तैयार करते हैं और ग्रुप में भेजते हैं जिससे घर बैठकर बच्चों को व्हाट्सएप पर चित्रों एवं वीडियो के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। वैश्विक संकट की इस घड़ी में बच्चों से बातचीत करके हेल्थ हाइजीन यथा साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग, योग एवं प्राणायाम आदि को प्रेरित किया जा रहा है। इस प्रकार बच्चे विद्यालय की रीढ़ और अभिभावक सामाजिक सहयोगी होकर उभरेंगे ।