डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सन शाइन न्यूज)
कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के इस दौर में सामाजिक संगठन भी अपने अपने स्तर से सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में अमरोहा की सामाजिक संस्था जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष इकबाल खान अमरोहवी कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ जागरूकता अभियान में जी जान से लगे है। वह अपनी स्कूटी पर मोहल्ले-मोहल्ले जाकर माइक से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
श्री खान का कहना है की ये बीमारी बहुत खतरनाक है इसका इलाज सामाजिक दूरी सावधानी है लोग अपने घरों में रहे। इसीसे इससे लड़ा जा सकता है। हमें अगर अपने परिवार की चिंता है अपने समाज की फिक्र है अपने देश की चिंता है तो हमे लॉकडाउन का पालन करना ही होगा सामाजिक दूरी बनानी ही होगी।
विश्व के देशों की हालत देख कर खौफ आता है जहाँ हजारांे लोगांे की इस कोरोना वायरस ने जान ले ली है लाखांे पीड़ित है जो बहुत चिंता का विषय है।
पहले अपने घर का काम खत्म करना फिर स्कूटी से हाथ में माइक सर पर टोपी के साथ निकल जाते है। लोगांे को तन मन धन से अपनी जान पर खेल कर समझाने को वो देश सेवा मानते हंै उन का कहना है ये वक्त इंसानियत की परीक्षा का है। ये कोरोना वायरस के खिलाफ आजादी की लड़ाई है। जो हम सब को मिल कर लड़नी है डॉक्टर जो अपने परिवार से दूर रह कर कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे हैं उनका हमंे ख्याल रखना है।