डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सनशाइन न्यूज)
कोरोना वायरस आज वैश्विक महामारी बन गया है। तमाम वैज्ञानिक और चिकित्सक इसके खात्मे के प्रयास मंे जुटे हैं। विभिन्न देशों की सरकारें अपने अपने नागरिकांे को संरक्षित करने का प्रयास कर रही हैं। भारत सरकार भी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आमजन की हिफाजत के लिए कार्य कर रही हैं। सन शाइन न्यूज ने टीचरों की रचनाओं के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया है। बड़ी संख्या में रचनाएं प्राप्त हुई प्रस्तुत हैं चयनित रचनाएंः
सच्चा योद्धा
………………………
हर भारतीय आज योद्धा है
गर निकले तुम घर से
अपने देश से ये धोखा है।
जब स्वयं प्रधानमंत्री जी
कर रहे है पथ प्रदर्शन
क्यूँ फिर मन में तुम्हारे दुविधा है।
नहीं भटको राह से तुम
निर्वहन करों ईमानदारी से
युद्ध में जो तुम्हारी भूमिका है।
अब हरएक की ये परीक्षा है
जलाएगा जो एकता की मशाल
इस युद्ध का वो ही सच्चा योद्धा है।
जब जलेंगे दीप हर घर में
तब होगी हार जिसकी इस युद्ध में
नाम उसका वायरस कोरोना है।
प्रीति चैधरी
शिक्षिका. अमरोहा।
अनहोनी भय व्याप्त है, नित बेचैनी छाय ।
न जाने किस रूप में ष्कोरोनाष्,
आ जाय ।।
कोरोना आ जाय, इसे न जाने कोई।
घर के अंदर रहो, पराजय खुद वो माने ।
कह शिव कविराय बचाव पूंजी न खोनी।
रखें नित्य खयाल, कभी न हो अनहोनी।
श्योनाथ सिंह शिव
राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित
सेवानिवृत्त शिक्षक
……………………..
थाम लो बढ़ते कदम, कुछ सामाजिक दूरी बनाइये.।
ना मिलाओ हाथ तुम, हाथ जोड़ भारतीय संस्कृति दिखाइये।.
बार बार धुलो हाथ, मास्क, सेनेटाइजर भी अपनाइये।
जरा भी लक्षण लगे कोरोना संक्रमण के,
तो तुरंत डाक्टर को दिखाइये।.
मेरी आप से विनती है, आप घर से बाहर ना जाइये।
इटली हो, स्पेन हो या संसार का कोई छोर हो।
कोरोना से आयी मौतें तांडव दिखा रही हैं।
अपनों के सामने ही अपनों का जीवन मिटा रही हैं।
दुःख से पथराई आँखों का, ह्रदय में घुटते जज्बातों का..
मन की चीख पुकारों का, सोशल मीडिया पे मजाक ना बनाइये।
मेरी आप से विनती है, आप घर से बाहर ना जाइये।
जवान खड़े हैं सरहद पर, जान की बाजी लगाने को।
तुम्हें मिला है अवसर, घर पर ही देशभक्ति दिखाने को।
घर में रहकर अपना जीवन बचाओ, और ये देश भी बचाइये।
मेरी आप से विनती है, आप घर से बाहर ना जाइये।
लहूलुहान है हृदय भारत का, माँ भारती परेशान है।
कोरोना वायरस से खतरा सबको है, सबकी आफत में जान है…
अपनाओ स्वछता, करके बचाव ख़ुद का…
वायरस के संक्रमण चक्र को मिटाइये…
मेरी आप से विनती है, आप घर से बाहर ना जाइये।
पूजा कश्यप
सहायक अध्यापिका
कन्या प्राथमिक विद्यालय (धनौरा)
अमरोहा।