डाॅ. दीपक अग्रवाल
मुरादाबाद। (सन शाइन न्यूज)
निःसंदेह तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कोरोना से जंग में मील का पत्थर साबित हो रही है। कोरोना से लड़ने को टीएमयू के डॉक्टर्स देवदूत के रूप में सामने आए हैं।
200 आइसोलेशन और 50 क्वारंटीन को स्पेशल वार्ड 450 डॉक्टर्स और 500 से अधिक नर्सिंग स्टाफ, 150़ टेक्नीशियन,300 वार्ड ब्वॉय , 50 मेस स्टाफ तैनात लांड्री, सेनेटाइजेशन,सहायक स्टाफ, सफाई कर्मी सेवा में रात दिन जुटे।
कोरोना को हराने को टीएमयू ने कमर कसी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का आला प्रबंधन अपने सामाजिक दायित्वों को बखूबी समझता है। यूनिवर्सिटी सेंट्रल गवर्नमेंट,स्टेट गवर्नमेंट के संग – संग स्थानीय प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर चलने और दिशनिर्देशों का सौ फीसदी पालन करने में भरोसा रखती है। कोरोना वायरस से फैली महामारी से निपटने को तीर्थंकर महावीर चिकित्सालय के आला अफसरों और डॉक्टरों ने कमर कस रखी है। कोविद – 19 चिकित्सालय में सैकड़ों डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ मानव सेवा में जुटा है। इससे पूर्व आयुष्मान भारत योजना को भी संजीदगी से क्रियान्वित कर रखा है। अब तक हजारों गरीब इस योजना का मुफ्त में लाभ उठा चुके हैं।
450 डॉक्टर्स और 500 से अधिक नर्सो की तैनाती
कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए 200 बेड की क्षमता वाले आइसोलेशन वार्ड और 50 बेड क्वारंटाइन के लिए तैयार हैं। ये सभी वार्ड पूरी तरह से सेनेटाइज हैं।
इन स्पेशल 250 वार्डों में कोरोना संक्रमित पीड़ितों की देखभाल के लिए 450 डॉक्टर्स और 500 से अधिक नर्सो की तैनाती है। इनके अलावा 150 से अधिक टेक्नीशयंस, 300 वार्ड ब्वाय, 50 मेस स्टाफ, लांड्री स्टाफ इस महामारी से मोर्चा लेने को संकल्पित है।
अटैचेड टॉयलेट 600 कमरों की व्यवस्था
कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवा में जुटने वाले भारीभरकम इस स्टाफ के लिए कैंपस में ही अटैचेड टॉयलेट 600 कमरों की व्यवस्था की गई है। ये कमरे पूरी तरह से सेनेटाइज हैं। यहां मेडिकल स्टाफ पूरी तरह से क्वारंटाइन रहेगा। मेडिकल स्टाफ को रहने,खाने ,स्वास्थ्य के अलावा सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।
मानवता की सेवा ही देश की सच्ची सेवाः सुरेश जैन
कुलाधिपति सुरेश जैन बोले, शासन और प्रशासन के दिशा निर्देश पर कोविद – 19 हॉस्पिटल के आइसोलेशन और क्वारंटाइन वार्ड को लेकर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ एकदम अलर्ट है। हॉस्पिटल का जर्रा – जर्रा सेनेटाइज है। एम्बुलेंस से वार्ड तक, यहां तक गैलेरी, रेलिंग आदि की सेनेटाइजेशन में भी स्टाफ रात – दिन जुटा है। चांसलर बोले, मानवता की सेवा ही देश की सच्ची सेवा है। इसे न केवल जैन समाज बल्कि सभी धर्मों में सर्वोपरि माना गया है। जीवीसी श्री मनीष जैन कहते हैं, मानव कल्याण के लिए तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल के दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।