डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा। (सन शाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने सभी से कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत स्वयं मूल्यांकन सतर्क व जोखिम से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा शुरू की गई आरोग्य सेतु मोबाइल एप का प्रयोग करने का आह्वान किया।
स्वयं भी प्रयोग करें और अन्यांे को प्रेरित करें
डीएम उमेश मिश्र ने जनपद अमरोहा के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, छात्रों के साथ साथ नागरिकांे व औद्योगिक संगठनों, शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधक, नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों के साथ-साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए आरोग्य सेतु का प्रयोग सभी करें। साथ ही अपने आस पास के लोगों को भी इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
कोरोना संक्रमण से सतर्क करेगा
डीएम ने कहा कि इस एप की मदद से लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे और जोखिम का अंाकलन करने में मदद मिल सकेगी। यह एप लोगों को वायरस से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर सतर्क करेगा। यह केवल उन्हीं लोगों को सतर्क करेगा जो संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहे हैं। यह 11 भाषाओं में उपलब्ध है। यह मोबाइल एप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आसपास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है ।
प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं मूल्यांकन करें
डीएम ने कहा कि उक्त विशेषताओं के अतिरिक्त इस एप में राज्यवार कोरोना की सूची भी उपलब्ध कराई गयी है इस एप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी कर सकता है इस एप से भारत सरकार द्वारा कानून के निजिता के तहत सुरक्षित रखा जाता है।
कोरोना के जोखिम की जानकारी
डीएम ने कहा कि यह सेल्फ अस्सेमेंट टेस्ट में दी गई लक्षणों बीमारियों जैसी जानकारियों को आपकी लोकेशन के आधार पर बताता है कि आपको कोरोना का कितना जोखिम है यह बताता है कि क्या आपको टेस्ट की डॉक्टर को दिखाने की या फोन पर परामर्श की जरूरत है।
पीएम के आदेश पर एनआईसी ने तैयार की आरोग्य सेतु एप
जिला सूचना विज्ञान केंद्र अमरोहा के तकनीकि निदेशक नलिन कौशिक ने बताया कि आरोग्य सेतु एप को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर एनआईसी दिल्ली ने तैयार किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से जंग में आरोग्य सेतु एप मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने सभी से इस आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार का आह्वान किया है।