डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सन शाइन न्यूज)
तहसील बार एसोसिएशन हसनपुर के अध्यक्ष मुजाहिद चैधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया।
वकील और वादी घरों में रहें
उन्होंने कहा कि अधिवक्तागण अथवा वादकारी अपने परिवारों के साथ अपने घरों में रहे, अनावश्यक तहसील अथवा अन्य किसी कार्यालय ना आएं । मुजाहिद चैधरी ने कहा कि हमारा फर्ज है कि हम कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।
उन्होंने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर अपने आवास पर आयोजित विशेष बैठक में केंद्र एवं प्रदेश सरकार तथा अधिवक्ताओं सहित सभी नागरिकों वह जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे सहयोग के लिए तहसील बार की ओर से सभी चिकित्सकों,उनके सहयोगियों, सफाई कर्मियों प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया ।
कमजोर वकीलों को आर्थिक सहायता की मांग
बैठक में मा.प्रधानमंत्री तथा उ.प्र. के मुख्यमंत्री से बार काउंसिल की मांगों को स्वीकार करते हुए युवा एवं वरिष्ठ तथा आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया । बैठक में प्रधानमंत्री केयर फंड तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करने तथा युवा,वरिष्ठ और आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की सूची उ.प्र.बार काउंसिल को प्रेषित करने तथा बार काउंसिल के निर्देश पर अधिवक्ताओं की सहायता हेतु एसडीएम हसनपुर और पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर के साथ समन्वय स्थापित कर एक समिति बनाने का भी निर्णय लिया गया ।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में सोशियल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया । इस अवसर पर महासचिव राजीव शर्मा, डॉ.इसरार खान,धीरेंद्र सिंह,मंगल सेन शर्मा,रवि शंकर शर्मा, संजय चैहान,नुसरत अली, विशाल शर्मा,रमेश चंद्र तथा विजेंद्र गहलोत ने भाग लिया । अध्यक्षता मुजाहिद चैधरी और संचालन राजीव शर्मा ने किया ।