डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सन शाइन न्यूज)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आह्वान कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के इस दौर में 5 अप्रैल को देशवासियों को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए अपने दरवाजे या बालकानी में आकर दीया, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलानी है। पीएम के इस आह्वान के लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा हैं। कुछ लोग ग्रिड में तकनीकी फाल्ट होने का अंदेशा भी जता रहे हैं। इसके अलावा तमाम लोगों ने इसके पीछे छिपे विज्ञान, 9 अंक के महत्व और ज्योतिष के मुताबिक भी महत्व को इंगित किया हैं। अब जब पीएम का आह्वान है तो उन्होंने इस आयोजन के महत्व को समझते हुए ही किया होगा। बहराल इस आयोजन के आह्वान के जुड़ी कुछ चुनिंदा रचनाएं पेश हैंः
प्रीति चैधरी
मोदी जी के आह्वान का
आज अवश्य पालन होगा
रात्रि 9बजे की 9मिनट
कोरोना पर भारी होगा
हर विषाद को हर लेगा
दीप जब प्रज्वलित होगा
सकारात्मकता उत्सर्जित होगी
नकारात्मकता का क्षय होगा
रजनी के घोर अंधेरे पर
रश्मि का अचूक प्रहार होगा
जिसका करेगा हर जन पालन
आज यज्ञ संकट मोचन होगा
फैलेगा प्रकाश चहुं दिशा में
भय का नहीं निवास होगा
इसलिए जन जन का आज
ये ही एकमात्र संकल्प होगा
रात 9बजे हर घर में
दीप अवश्य प्रज्वलित होगा
दीप अवश्य प्रज्वलित होगा
……………………………….
डॉ अनिल शर्मा अनिल
दीप जला देना संदेश ,
रात नौ बजे,पांच अप्रैल को
दीप जला देना संदेश।
दुश्मन कोरोना हारेगा तू,
गलत आ गया मेरे देश।।
दीप रूपी पैगाम है उनको,
जो अब भी न समझ रहे।
पुलिस प्रशासन और चिकित्सा
दल से जबरन उलझ रहे।।
दीपों का संदेशा है यह,
सजग प्रहरी भारती जन मन।
देश रहेगा मेरा सुरक्षित,
घुटने टेकेगा ये दुश्मन।।
दरवाजे,छत पर दीप जला,
देना है हमको संदेश।
वंदे मातरम, भारत माता,
एक सूत्र में पूरा देश।।
———————————–
मुजाहिद चैधरी एडवोकेट
हसनपुर, अमरोहा
सुनो मोदी जी बुलाएं
जहां को राह दिखाएं ।।
करें हम घर घर रोशन ।
चलो प्रकाश दिखाएं ।।
चलो एक दिया जलाएं ।।
नया संदेश सुनाएं ।
अजब उल्लास बढ़ाएं ।।
वोह सारे भेद मिटाएं ।
सभी में जोश जगाएं ।।
चलो एक दिया जलाएं ।।
लड़ें ना आपस में हम ।
अन्तर्मन को जगाएं ।।
अंधेरा चारों तरफ है ।
इसे अब दूर भगाएं ।।
चलो सब दिया जलाएं ।।
पुकारा देश ने सब को ।
हम भी आवाज मिलाएं ।।
चलो हम कसम ये खाएं ।
किसी का दिल न दुखाएं ।।
चलो सब दिया जलाएं ।।
ना अपने हाथ मिलाएं ।
किसी के घर ना जाएं ।।
रहे हम घर के अंदर ।
किसी को घर ना बुलाएं ।।
चलो सब दिया जलाएं ।।
करें जन-जन की सेवा ।
मदद को हाथ बढ़ाएं ।।
मुजाहिद सब को बुलाए ।
चलो सब दिया जलाएं ।।
चलो एक दिया जलाएं ।।
————————————————-
डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।
आओ एकांत वास में,
उत्सव का आगाज करें।
एक दूजे के घर से,
दूर रहकर दूर अंधकार करें।
दीयों से रोशन,
घर द्वार करें।
मोदी आह्वान 5 अप्रैल,
रात 9 बजे दीया रोशन करें।
यह नहीं अंधविश्वास है,
इसके पीछे छिपा विज्ञान है।