डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सन शाइन न्यूज)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आह्वान कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के इस दौर में 5 अप्रैल को देशवासियों को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए अपने दरवाजे या बालकानी में आकर दीया, मोमबत्ती, टार्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलानी है। पीएम के इस आह्वान के लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा हैं। कुछ लोग ग्रिड में तकनीकी फाल्ट होने का अंदेशा भी जता रहे हैं। इसके अलावा तमाम लोगों ने इसके पीछे छिपे विज्ञान, 9 अंक के महत्व और ज्योतिष के मुताबिक भी महत्व को इंगित किया हैं। अब जब पीएम का आह्वान है तो उन्होंने इस आयोजन के महत्व को समझते हुए ही किया होगा। बहराल इस आयोजन के आह्वान के जुड़ी कुछ चुनिंदा रचनाएं पेश हैंः
श्योनाथ सिंह शिव
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त
सेवा निवृत्त शिक्षक
महेशरा (अमरोहा) उ0प्र0 ।
244236 मोबाइल – 9837173723
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना,
कोरोना धरा पर कहीं रह न पाए।
कहीं भी किसी भी बेकसूर जन की,
कोविड जहर मौत बन कर न आए।।
ये भारत भूमि -ऋषिओं मुनि की,
कण, कण में बस्ते जहां देव नंदन।
सनातन धर्म मूल धर्मावलंबी,
मष्तिष्क शीतल करें नित्य चंदन।
संकल्प लें हम सब सब जन सुखी हों,
अंधेरे को आज मन से भगाएं।।
कोविड जहर मौत बनकर न आए।।
यहां राम जन्मे, जन्में हैं गोविंद,
महाशक्ति रूपा राधा भी जन्मीं।
सीता, सती अनुसुईया,
सावित्री पतिव्रता भी जन्मी।।
जब-जब अधर्म हुआ है भारी,
तभी प्रभु अवतार ले कर आए।।
, कोविड जहर मौत बनकर न – – – – ।।
5 अप्रैल परीक्षा जगत जगत में तिथि
है घोषित दीपक जलाने से होगी।
बन्द भारत में बिजली जलाएं नहीं,
दीप माटी तस्वीर संस्कृति की होगी।
खोल दो ह्दय जब बजें सायं नौ,
सब बस दिया ही जलाएं।।
कोरोना धरा पर कहीं रह न पाए।
———————-
श्वेता सक्सेना, शिक्षिका, गजरौला।
चलो एक दीप जला कर देखें
चलो एक दीप जला कर ही देख लें
जगमग दीपक के प्रकाश से
ऊर्जा का संचार कर के देख लें
चलो एक दीप जला कर ही देख लें
निराशा के बादलों से
उम्मीद की एक बूंद बरसा कर ही देख लें
चलो एक दीप जला कर ही देख लें
साथ में गायत्री मंत्र के उच्चारण से
ध्वनि ऊर्जा भी गुंजित कर के देख लें
चलो एक दीप जला कर ही देख लें
भेदभाव भूल घर आंगन से
एकता की मिसाल कायम कर के देख लें
चलो एक दीप जला कर ही देख लें
कोरोना को जाना ही होगा दुनिया से
सब मिल हर प्रयास कर के देख लें
चलो एक दीप जला कर ही देख लें
दीप जला कर ही देख लें।
——————–
पूजा कश्यप
शिक्षिका ,अमरोहा ।
प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर ,
चलो सब भारतवासी अमल कर जाएं,
5 अप्रैल रात्रि 9 बजे,9 मिनट तक
चलो दहलीज पर एक दीया जलाएं।
ना डरे,ना व्यथित करें मन को
अपने आत्मविश्वास को बढाएं,
कोरोना से उपजे भय के तम को
मन के विश्वास से मिटाएं,
चलो दहलीज पर एक दीया जलाएं।
जाति ,धर्म से ऊपर उठकर
इंसानियत का पाठ पढें-पढाएं।
अन्तकरण में आशा भरकर
हौंसलो के कदम बढाएं
चलो दहलीज पर एक दीया जलाएं।