डाॅं. दीपक अग्रवाल
अमरोहा।(सन शाइन न्यूज)
जनपद अमरोहा के समस्त सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन।
पूरा देश कोरोना वायरस के भयंकर संक्रमण से जूझ रहा है। देश और प्रदेश की सरकारें पूर्ण मनोयोग से कोरोना वायरस से जूझ रही हैं। सरकारों के साथ साथ सामाजिक संगठन भी इस लड़ाई में कोरोना से बचाव, जागरूकता तथा लॉक डाउन की स्थिति में असहायों की मदद को तत्पर हैं, तथा हर संभव सहायता कर रहे हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के प्रधानाचार्य व शिक्षकों के साथ विद्यालयों के कर्मचारियों ने भी अपने वेतन से एक एक दिन का वेतन देकर इस अभियान में अपना योगदान दिया है।
जेएस कालेज प्रबंध समिति ने दिए रुपए 50100
जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज अमरोहा के समस्त शिक्षको एवं कर्मचारियों ने भी अपने वेतन से रुपए 73050 की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दी है। जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज की प्रबन्ध समिति ने भी रुपए 50100 की धनराशि जिलाधिकारी अमरोहा के आपदा प्रबन्धन फण्ड में दान करने का फैसला लिया है। कालेज के प्रधानाचार्य डाॅ. जीपी सिंह ने बताया कि कल यह धनराशि बैंक में जमा कर दी जाएगी।